जिला अध्यक्ष शिवसेना रवि गैरोला द्वारा एक वृहद सभा का आयोजन किया गया।
शिव सैनिकों को शिवसेना की कार्य पद्धति एवं जनपद में विस्तारीकरण के संबंध में जानकारियां एवं दिशा निर्देश दिए

जिला अध्यक्ष शिवसेना रवि गैरोला द्वारा एक वृहद सभा का आयोजन किया गया।
उत्तराखंड (देहरादून) सोमवार, 05 दिसम्बर 2025
जनपद देहरादून के प्रेम नगर क्षेत्र में जिला अध्यक्ष शिवसेना देहरादून श्री रवि गैरोला द्वारा एक वृहद सभा का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में शिवसेना प्रदेश मुख्य महासचिव श्री अखिल शर्मा स्वामी एवं प्रदेश मुख्य उप प्रमुख श्री राकेश सकलानी उपस्थित रहे एवं अपने वक्तव्य द्वारा उपस्थित शिव सैनिकों को शिवसेना की कार्य पद्धति एवं जनपद में विस्तारीकरण के संबंध में जानकारियां एवं दिशा निर्देश दिए ।
इस सभा में अन्य मुख्य पदाधिकारी के रूप में पछवादून प्रभारी श्री विकास बैरागी, विकास नगर उप प्रमुख श्री रजनीश, शाखा प्रमुख सेलाकुई श्री कल्पेश्वर पैन्यूली,वार्ड संख्या 65 के अध्यक्ष श्री अजय यादव आदि उपस्थित रहे ।
इस सभा में जिला अध्यक्ष देहरादून श्री रवि गैरोला द्वारा जनपद देहरादून में कुछ नई नियुक्तियां की गई एवं नए पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र निर्गत किए गए ।
नवनियुक्त पदाधिकारियों में श्री बलवीर नेगी उर्फ बिट्टू को जिला मुख्य उप प्रमुख, श्री मनीष को जिला उपाध्यक्ष, श्री हार्दिक को प्रेम नगर अध्यक्ष,श्री राज सेमवाल को रायपुर विधानसभा अध्यक्ष, श्री आजाद गैरोला को उमेदपुर अध्यक्ष, श्री नासिर को कार्यकारिणी सदस्य प्रमुख रूप से शामिल है ।
इसके अतिरिक्त सभा में दीपक रावत, उज्जवल रावत, शिवम रावत, प्रमिला नौटियाल, रितु सकलानी, हर्षवर्धन, रूपाली चौधरी, कीर्ति दानू , लोकेंद्र पांडे, सुमन गैरोला,अमन गोदियाल, डी के चमोली, दीनदयाल गैरोला आदि अनेकों शिव सैनिक सम्मिलित रहे ।



