छावनी परिषद कैंट बोर्ड की अनदेखी या अभयदान से प्रेमनगर में खुले आम अवैध निर्माण बदस्तूर जारी।
प्रेम नगर के पूर्व पार्षद हितेश गुप्ता द्वारा जारी निर्माण कार्य ना तो कैंट बोर्ड व न ही उनके अधिकारीयों को नजर आ रहा है

छावनी परिषद कैंट बोर्ड की अनदेखी या अभयदान से प्रेमनगर में खुले आम अवैध निर्माण बदस्तूर जारी।
उत्तराखंड (देहरादून ) मंगलवार, 09 दिसम्बर 2025
छावनी परिषद कैंट बोर्ड की अनदेखी या अभयदान से प्रेमनगर में खुले आम अवैध निर्माण बदस्तूर जारी है प्रेम नगर के पूर्व पार्षद हितेश गुप्ता द्वारा जारी ये निर्माण कार्य ना तो कैंट बोर्ड व न ही उनके अधिकारीयों को नजर आ रहे है।
आम आदमी को बिना किसी ठोस कारण नोटिस जारी करने वाले ये सब देख के भी अनदेखा कर रहें है जिसे देख कर पूरे प्रेम नगर में चर्चा है पर जिम्मेदार कैंट बोर्ड व उसके अधिकारी ये सब जानकर भी अनदेखा किये हुए है क्या पूर्व पार्षद के लिए कोई विशेष रियायत है इसकी हर तरफ चर्चा है, आखिर पूर्व पार्षद हितेश गुप्ता के इस अवैध निर्माण पर कैंट बोर्ड क्या कार्यवाही करता है या ऐसे ही अपनी आँख नाक बंद कर आपनी जिम्मेदारी व जवाबदेही से पल्ला छुड़ाता है।



