नई तदर्थ समिति को उप निबंधक चिट फंड सोसायटी से बहाल करने का आग्रह किया गया।
नई तदर्थ समिति को उप निबंधक चिट फंड सोसायटी से बहाल करने का आग्रह किया गया।

नई तदर्थ समिति को उप निबंधक चिट फंड सोसायटी से बहाल करने का आग्रह किया गया।
उत्तराखंड (देहरादून) बुधवार, 28 मई 2025
उत्तरांचल स्टेट प्राइमरी टीचर एसोसिएशन के उधम सिंह नगर डेली गेट चुनाव को लेकर घमासान मचा हुआ है जिसके चलते उधम सिंह नगर पूर्व जिला तदर्थ समिति ने संविधान के विरुद्ध मन माने तरीके से क्षेत्रीय निर्वाचित ब्लॉक कार्यकारिणी को दरकिनार कर डेलीगेट बनाने का जो कार्य प्रारंभ किया गया इससे नाराज होकर निर्वाचित ब्लॉक कार्यकारिणी के पदाधिकारी ने इसका विरोध करते हुए प्रदेश तदर्थ समिति व उप निबंधक चिट फंड सोसायटी को पत्राचार किया ।जिसके फल स्वरुप प्रांतीय तदर्थ समिति के 14 सदस्यों में से 8 सदस्यों ने नई तदर्थ समिति का गठन कर निर्वाचन करने का आदेश दिया।
इस संबंध में मनोज तिवारी ने तदर्थ समिति के 7 सदस्यों द्वारा हस्ताक्षर युक्त पत्र उप निबंधक को 20/05/2025 को उपनिबंधक कार्यालय को प्रेषित किया ।
इस क्रम में उक्त दोनों पत्रों पर रोक लगाते हुए जनपद उधम सिंह नगर की पूर्व गठित जिला तदर्थ समिति व नवगठित तदर्थ समिति पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाते हुए उप निबंधक कार्यालय में 28 /05/ 2025 को प्रांतीय तदर्थ समिति के 14 सदस्य कमेटी को बुलाया गया ।
आज दिनांक 28/05/2025 को 11:30 बजे प्रांतीय तदर्थ समिति के अधिकांश सदस्यों के साथ बैठक कर जानकारी प्राप्त करी। जिसमें प्रांतीय तदर्थ समिति के सदस्य गोविंद बोरा जी के साथ 8 प्रदेश तदर्थ समिति के सदस्य उपस्थित हुए। नव तदर्थ समिति को संवैधानिक बताया तथा कूट रचित तरीके से मनोज तिवारी के पत्र में दो सदस्यों के हस्ताक्षर गलत पाए गए।
जिससे ज्ञात होता है कि मनोज तिवारी जी द्वारा उधम सिंह नगर के चुनाव को बाधित करने का कार्य किया गया जिसके चलते नई तदर्थ समिति को उप निबंधक चिट फंड सोसायटी से बहाल करने का आग्रह किया गया।जिस पर उप निबंधक महोदय द्वारा शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया गया।