राष्ट्रवादी आर टी आई एक्टिविस्ट एंड ह्यूमन राइट्स फेडरेसन भारत ने जलिया वाला बाग के शहीद को सत सत नमन कर याद किया।
राष्ट्रवादी आर टी आई एक्टिविस्ट एंड ह्यूमन राइट्स फेडरेसन भारत ने जलिया वाला बाग के शहीद को सत सत नमन कर याद किया।
राष्ट्रवादी आर टी आई एक्टिविस्ट एंड ह्यूमन राइट्स फेडरेसन भारत ने जलिया वाला बाग के शहीद को सत सत नमन कर याद किया।
उत्तराखंड (देहरादून) शनिवार, 13 अप्रैल 2024
आज राष्ट्रवादी आर टी आई एक्टिविस्ट एंड ह्यूमन राइट्स फेडरेसन भारत, कुटुंब परिवार संगठन, श्री राम मंदिर समिति चुक्खुवाला, उत्तराखंड पंजाबी महासभा, राष्ट्रवादी स्वाभिमानी पंजाबी मोर्चा के तत्वाधान में चुक्खुवाला स्थित श्री राम मंदिर में गोष्टी की।
ईश्वर के समुख़ प्रार्थना कर जलिया वाला बाग में घटित 1919को विशाखी को अग्रेज हकुमत द्वारा देश भक्तों को कायरना तरीके से गोलियों क़ी बौछार से छलनी कर शहीद किया उनकी याद रहती दुनिया तक रहेंगी और ये घटना इतिहास के सुनहरी पनों में दर्ज है और अंग्रेजी हकुमत के काले कारनामो को इस घटना ने उजागर किया ये घटना ही अंग्रेजी हकुमत के पतन का कारण बनी देश के लिये बलिदान होने वाले नायको जो जलिया वाला बाग में गोलियां का शिकार हो कर ना केवल बच्चे,बुड़े,महिलाये,जवान केवल अंग्रेजी शासको क़ी नीतियों का विरोध करने के कारण गोलियां मार कर उनकी आवाज को चुप कराने का प्रयास मात्र रही ये गोलियां देश भक्तों को चुप नहीं करा सकी अपितु इन शहीद के खून ने युवाओं में देश क़ी आजादी के जज्बे को भरा और आज भी जलिया वाला बाग क़ी घटना युवाओं व अन्य को आज भी देश भक्ति क़ी और प्रेरित कर प्रेणा देने का कार्य कर रही है और जलिया वाला बाग के शहीद को सत सत नमन किया गया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप सिंह ललकार, राष्ट्रीय महामंत्री वेद गुप्ता, कुटुंब परिवार राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्ण गोपाल रुहेला, महामंत्री अमित वर्मा, उत्तराखंड अध्यक्ष राकेश कुमार भट्ट, उत्तराखंड महासचिव राकेश शर्मा, जिलाध्यक्ष शिवम भट्ट, उत्तराखंड पंजाबी महासभा के प्रदेश महामंत्री हरीश नारंग, रवि शर्मा,मीना शर्मा,श्याम सुन्दर,सतीश कपूर,सचिन सोंधी,लक्ष्मी पाल,सौरव डोभाल, सतेंद्र भंडारी,राजकुमार, कुलदीप काला, चन्दर मोहन अरोड़ा,जगदीश पोखरियाल, सुरेश शाह,अरुण शाह,अनस बेग आदि अन्य सदस्य उपस्थित रहे।