उत्तराखंड
डायरेक्टर भारती पन्त गहतोड़ी ने गहतोड़ी विमेंस हॉस्पिटल द्वारा मासिक धर्म के प्रति जागरूक किया।
डायरेक्टर भारती पन्त गहतोड़ी ने गहतोड़ी विमेंस हॉस्पिटल द्वारा मासिक धर्म के प्रति जागरूक किया।
डायरेक्टर भारती पन्त गहतोड़ी ने गहतोड़ी विमेंस हॉस्पिटल द्वारा मासिक धर्म के प्रति जागरूक किया।
उत्तराखंड (काशीपुर) शुक्रवार, 24 मई 2024
गहतोड़ी विमेंस हॉस्पिटल के तत्वाधान में नीझड़ा स्थित शिवालिक होली माउंट अकैडमी विद्यालय में बृहस्पतिवार को गहतोड़ी विमेंस हॉस्पिटल की डायरेक्टर व स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर भारती पंत गहतोड़ी ने मेंस्ट्रल हाइजीन एवं प्यूबर्टी विषय पर कार्यशाला कर छात्राओ को मासिक धर्म के प्रति जागरूक किया।
सेवा संकल्प की सदस्य लवलीन छाबड़ा और स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर भारती पंत गहतोड़ी ने मासिक धर्म एवं उनके उत्तम स्वास्थ्य के लिए साफ सफाई, खान-पान के महत्व के बारे में जानकारी दी।
इस दौरान ममता भट्ट, नमिता पंत, बसंत भट्ट, प्रधानाचार्य कबींद्र सिंह डसीला, सुखप्रीत कौर आदि मौजूद रहे।