खंड शिक्षा अधिकारी, जनपद संयोजक संयोजक,जनपद सहसंयोजक एवं सभी संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य प्रधानाचायों की उपस्थिति में उत्तराखंड संस्कृत अकादमी द्वारा समीक्षा बैठक रखी।
खंड शिक्षा अधिकारी, जनपद संयोजक संयोजक,जनपद सहसंयोजक एवं सभी संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य प्रधानाचायों की उपस्थिति में उत्तराखंड संस्कृत अकादमी द्वारा समीक्षा बैठक रखी।
खंड शिक्षा अधिकारी, जनपद संयोजक संयोजक,जनपद सहसंयोजक एवं सभी संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य प्रधानाचायों की उपस्थिति में उत्तराखंड संस्कृत अकादमी द्वारा समीक्षा बैठक रखी।
उत्तराखंड (देहरादून) सोमवार, 30 सितम्बर 2024
उत्तराखंड संस्कृत अकादमी द्वारा आयोजित षोडश संस्कृत महोत्सव संस्कृत छात्र प्रतियोगिता के आयोजन हेतु मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार द्वारा मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में समीक्षात्मक बैठक रखी गई।
बैठक में जनपद देहरादून के छ: विकास खण्डों के खंड शिक्षा अधिकारी तथा छः खंड जनपद संयोजक संयोजक जनपद सहसंयोजक एवं जनपद देहरादून के सभी संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य प्रधानाचार्य सहित संस्कृत के विद्वान उपस्थित रहे।
मुख्य शिक्षा अधिकारी ने संस्कृत छात्र प्रतियोगिताओं को लेकर सभी खंड शिक्षा अधिकारियों खंड संयोजकों जनपद संयोजकों सहित सभी को प्रतियोगिताओं को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए साथ ही उन्होंने कहा कि इन प्रतियोगिताओं में अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं की प्रतिभागिता सुनिश्चित करें उन्होंने राज्य की द्वितीय राजभाषा संस्कृत के प्रचार प्रसार पर अधिक कार्य करने का सहयोग मांगा उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं जनपद देहरादून के संस्कृत विद्यालय महाविद्यालय सहित राजकीय अशासकीय प्राइवेट स्कूलों में कार्यरत संस्कृत अध्यापकों को अपने विद्यालय महाविद्यालयों में संस्कृत मय वातावरण बनाना होगा और इसको आम बोलचाल की भाषा में प्रयुक्त करना होगा ।
जनपद संयोजक डॉ गीताराम नौटियाल ने बताया कि यह प्रतियोगिता खण्ड स्तर पर 15 , 16 अक्टूबर को और जनपद की 22, 23 अक्टूबर को आयोजित होगी ।
इस अवसर पर प्रसिद्ध कथा वाचक आचार्य सुभाष जोशी, सह संयोजक मनोज शर्मा, डॉ रामभूषण बिजल्वाण,राम प्रसाद थपलियाल, डॉ जनार्दन कैरवान, आशा राम मैठाणी, विपिन बहुगुणा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।