उत्तराखंड

.प्रा.विद्यालय एवं रा.उ.प्रा. विद्यालय तेलीवाला डोईवाला में कार्यरत शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ मारपीट एवं गाली – गलौच की गयी।

जिला शिक्षा अधिकारी को  ज्ञापन सौंपा

प्रा.विद्यालय एवं रा.उ.प्रा. विद्यालय तेलीवाला डोईवाला में कार्यरत शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ मारपीट एवं गाली – गलौच की गयी।

उत्तराखंड (देहरादून) शनिवार , 31 जनवरी 2026

उपर्युक्त विषयक आपको अवगत कराना है, कि कल दिनाँक 29 जनवरी 2026 को विकासखंड डोईवाला के सम्मानित शिक्षकों एवं आज के प्रमुख दैनिक समाचार पत्रों के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई है कि रा.प्रा.विद्यालय एवं रा.उ.प्रा. विद्यालय तेलीवाला डोईवाला में कार्यरत शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ विद्यालय समय में किसी असामाजिक तत्व द्वारा प्रार्थना सभा के समय मारपीट एवं गाली – गलौच की गयी है।

साथ ही अवगत कराया गया है कि उक्त व्यक्ति के द्वारा पूर्व में भी इसी प्रकार से गुंडा गर्दी की जाती रही है। वहीं कल के हिंसक माहौल में महिला शिक्षिका और छात्राओं के साथ भी दुर्व्यवहार किया गया है, जो कि प्राथमिक संगठन को किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं है। उक्त व्यक्ति द्वारा सभी शिक्षकों को जान से मारने की धमकी भी दी गयी है और चुनौती देकर कहा गया है कि, “मेरा कोई कुछ भी नहीं बिगाड़ सकता है, जाओ जहाँ जाना है जाओ”, जिससे शिक्षक -शिक्षिकाओं के साथ ही उक्त विद्यालय में अध्यनरत छात्र- छात्राएं अत्यंत भयभीत हैं।

साथ ही उन सभी को उस व्यक्ति के द्वारा दी गयी खुली चुनौती के चलते भविष्य में अपने जान माल के नुकसान का भी भय बना हुआ है। जिस कारण शिक्षकों में अपनी सुरक्षा के प्रति चिन्तित होने के चलते जब तक पर्याप्त सुरक्षा की व्यवस्था न हो,विद्यालय जाने में भी असमर्थता व्यक्त कर रहे है। वहीं कल की बेहद निंदनीय घटना से पूरे जनपद देहरादून के शिक्षक स्तब्ध और भारी रोष में हैं। प्रश्नगत प्रकरण में आज के परिवेश में शिक्षक पद की गरिमा और सम्मान को बहुत अधिक क्षति पहुंची है जिसकी भरपाई करने हेतु ठोस कार्रवाई की आवश्यकता बनी हुई है, साथ ही सरकार और विभागीय स्तर से शिक्षकों की सुरक्षा हेतु कठोर निर्णय लेने का समय बना हुआ है।

अतः उत्तराखंड प्राथमिक शिक्षक संगठन अपने समस्त शिक्षकों की ओर से प्रबल मांग करता है, कि विभाग समस्त विद्यालयों में अध्यनरत छात्र- छात्राओं, कार्यरत शिक्षक – शिक्षिकाओं को सुरक्षा उपलब्ध करवाते हुए सम्बंधित असामाजिक तत्वों के प्रति अपने स्तर से कानूनी कार्यवाही जीरो टॉलरेंस की अवधारणा पर करवाए। यह कि उक्त घटना के विरोध में जनपद देहरादून के समस्त शिक्षक कल दिनाँक 31 जनवरी 2026 से छात्रों के समक्ष शिक्षकों के साथ हुई मारपीट, गाली गलौच, धमकाने जैसा दुर्व्यवहार की घटना का पुरजोर विरोध में काली पट्टी बांध कर विरोध करेगा और उचित सुरक्षा और न्याय न मिलने की स्थिति में जनपद देहरादून के शिक्षक विवश होकर व्यापक आंदोलित होने के लिए भी बाध्य होंगे।

प्रतिलिपि सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु –

1.जिलाधिकारी, देहरादून।

2.एस.एस.पी, देहरादून।

3.मुख्य शिक्षा अधिकारी, देहरादून।

शैलेन्द्र सिंह नेगी धर्मेन्द्र सिंह रावत

प्रभारी मंत्री, देहरादून। जिलाध्यक्ष, देहरादून।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button