उत्तराखण्ड अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के मा० अध्यक्ष संजय नेगी की अध्यक्षता में विभिन्न प्रकरणों पर सुनवाई की गई।
मा० आयोग द्वारा कुल छः शिकायती प्रकरणों का सुनवाई के दौरान मौके पर निस्तारण किया गया

उत्तराखण्ड अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के मा० अध्यक्ष संजय नेगी की अध्यक्षता में विभिन्न प्रकरणों पर सुनवाई की गई।
उत्तराखंड (देहरादून) शुक्रवार, 30 जनवरी 2026
उत्तराखण्ड अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग, देहरादून के मा० अध्यक्ष श्री संजय नेगी की अध्यक्षता में आज दिनांक 30.01.2026 को कार्यालय में विभिन्न प्रकरणों पर सुनवाई की गई। आयोग में शिकायतकर्ता श्री राजकुमार, श्री अंकित कुमार, श्री जोनी पाल जनपद हरिद्वार, श्री शिशु कुमार जनपद उधमसिंहनगर, श्रीमती नन्दिनी गुंसाई जनपद टिहरी, श्री दिनेश, श्रीमती मिन्तो कौर, श्री गंगाशरण, श्री प्रेम सिंह यादव जनपद उधमसिंहनगर, श्री संजीव चौहान जनपद देहरादून, श्री कुंवर विजेन्द्र सिंह जनपद पौड़ी गढ़वाल, श्री कुंवर सिंह नेगी जनपद टिहरी गढ़वाल आदि शिकायती प्रकरणों पर सुनवाई की गई।
सुनवाई में मा० आयोग द्वारा सर्वप्रथम शिकायतकर्ताओं का पक्ष सुना गया। श्री राजकुमार जनपद हरिद्वार के शिकायती प्रकरण पर सुनवाई में निदेशक, प्राविधिक शिक्षा, उत्तराखण्ड की ओर से प्रतिनिधि के रूप में श्री एस०के० वर्मा तथा शिकायतकर्ता उपस्थित हुए। सुनवाई में शिकायतकर्ता द्वारा अवगत कराया गया कि प्रार्थी की नियुक्ति वर्ष 1996 में कन्हैया लाल पॉलिटेक्निक रुड़की में संविदा के रूप में हुई थी। विभाग द्वारा प्रार्थी को आतिथि तक भी विनियमित नहीं किया गया है। विभाग की ओर से उपस्थित प्रतिनिधि द्वारा मा० आयोग के समक्ष अपना पक्ष रखा गया। दोनों पक्षों को सुनने के बाद मा० अध्यक्ष द्वारा प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए विभाग को निर्देश दिए गए कि श्री राजकुमार के शिकायती प्रकरण पर 15 दिवस के भीतर एक कमेटी गठित कर विधिसम्मत कार्यवाही कर मा० आयोग को कृत कार्यवाही से अवगत कराया जाएं।
श्री शिशु कुमार जनपद उधमसिंहनगर के मा० प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत आवासीय सुविधा उपलब्ध कराए जाने संबंधी शिकायती प्रकरण पर जिलाधिकारी, उधमसिंहनगर की ओर से श्री राजेश कुमार यादव, सहायक खण्ड विकास अधिकारी, जसपुर उपस्थित हुए। खण्ड विकास अधिकारी, जसपुर द्वारा मा० आयोग को अवगत कराया गया कि श्री शिशु कुमार पुत्र श्री भोपाल सिंह संयुक्त परिवार में निवासरत होने के कारण उनकी माता श्रीमती मुन्नी देवी पत्नी श्री भोपाल सिंह के नाम से प्रधानमंत्री आवास हेतु आवास प्लस पोर्टल पर पंजीकरण किया गया है।
भारत सरकार से अन्तिम प्रतीक्षा सूची तैयार होने एवं आवास प्राप्त होने पर प्रार्थी को लाभान्वित किया जा सकेगा। मा० अध्यक्ष द्वारा सुनवाई में उक्त आधार पर पत्रावली निक्षेपित करने के निर्देश दिए गए। श्री कुंवर विजेन्द्र सिंह जनपद देहरादून के जाति प्रमाण पत्र संबंधी प्रकरण पर जिलाधिकारी, पौड़ी गढ़वाल की ओर से प्रतिनिधि श्री दिनेश नौटियाल, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी तहसील पौड़ी उपस्थित हुए।
तहसीलदार, सदर, पौड़ी गढ़वाल द्वारा पत्र दिनांक 28.01.2026 के द्वारा मा० आयोग को अवगत कराया गया है कि शिकायतकर्ता तथा उनके पुत्र का जाति प्रमाण पत्र निर्गत कर दिया गया है। मा० अध्यक्ष द्वारा सुनवाई में उक्त आधार पर पत्रावली निक्षेपित करने के निर्देश दिए गए। श्री गंगाशरण के मारपीट उत्पीड़न संबंधी शिकायती प्रकरण पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, उधमसिंहनगर की ओर से एस०आई० श्री जगदीश चन्द्र तिवारी, बाजपुर, उधमसिंहनगर उपस्थित हुए। उनके द्वारा सुनवाई में मा० आयोग को अवगत कराया गया है कि शिकायतकर्ता के प्रकरण का निस्तारण कर दिया गया है।
सुनवाई में मा० अध्यक्ष द्वारा उक्त आधार पर पत्रावली निक्षेपित करने के निर्देश दिए गए। श्री दिनेश जनपद उधमसिंहनगर के उत्पीड़न संबंधी शिकायती प्रकरण पर विभाग की ओर से उपस्थित प्रतिनिधि एस०आई० श्री जगदीश चन्द्र तिवारी, बाजपुर, उधमसिंहनगर द्वारा मा० आयोग को अवगत कराया गया कि प्रकरण पर कार्यवाही कर निस्तारण कर दिया गया है। श्रीमती नन्दिनी गुंसाई, टिहरी गढ़वाल के भूमि संबंधी शिकायती प्रकरण पर जिलाधिकारी, उधमसिंहनगर की ओर से उपजिलाधिकारी, विकासनगर तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून की ओर से एस०आई० श्री प्रवीन सैनी उपस्थित हुए। दोनों पक्षों को सुनने के बाद उपजिलाधिकारी, विकासनगर द्वारा मा० आयोग को अवगत कराया गया है कि शीघ्र ही प्रकरण का निस्तारण कर दिया जायेगा। श्री जोनी पाल जनपद हरिद्वार के नियुक्ति संबंधी प्रकरण पर तथा श्री अंकित कुमार जनपद हरिद्वार के ऋण संबंधी प्रकरण पर मा० आयोग के निर्देशों के अनुपालन में प्रकरण का निस्तारण कर दिया गया है। श्री संदीप चौहान, देहरादून के भूमि संबंधी प्रकरण पर मा० अध्यक्ष द्वारा तहसीलदार, ऋषिकेश को सुनवाई में जल्द से जल्द प्रकरण का निस्तारण करने के निर्देश दिए गए।
मा० आयोग द्वारा कुल छः शिकायती प्रकरणों का सुनवाई के दौरान मौके पर निस्तारण किया गया।
सुनवाई में आयोग के मा० अध्यक्ष श्री संजय नेगी, आयोग के सचिव श्री गोरधन सिंह, मा० सदस्य श्री विनोद नाथ, श्री सतीश पाल, श्री मोहब्बत सिंह नेगी, श्री महेन्द्र कुमार वर्मा, श्री सज्जाद अहमद, श्री राकेश उनियाल, श्री प्रहलाद चौधरी, डा० जैड०ए० अंसारी तथा कार्मिक श्री मोहित, श्री गोपाल, श्रीमती विजय लक्ष्मी आदि उपस्थित रहे।




