उत्तराखंड

बासमती चावल से गुलजार रहने वाला देहरादून अब मोटे चावलों से भी वंचित।

सस्ता गला राशन की दुकानों से पहले दाल गायब हुईं, अब मोटा चावल

बासमती चावल से गुलजार रहने वाला देहरादून अब मोटे चावलों से भी वंचित।

उत्तराखंड (देहरादून ) मंगलवार, 20 जनवरी 2026

कभी देहरादून की विशेष पहचान रही बासमती चावल जो कि उसकी पहचान थी और उससे गुलजार रहती थी, आज उसी देहरादून में जो कि उत्तराखंड कि अस्थाई राजधानी है में आज हालत ये हो गई है कि पर्वतीय क्षेत्र में बहुयात में खाया जाने वाला मोटा चावल राशन सस्ता गला कि दुकानों में दिखाई नहीं दे रहा है, पहले राशन कि दुकानों से दाल गायब हुईं, अब मोटा चावल वही उपभोक्ता परेशान हो रहें है, नहीं दिख रहा अभी इसका समाधान वही दुकानदार भी नहीं बता पा रहें कि खाद्य विभाग से कब तक चावल आएंगे वही इसको लेकर सस्ता गला दुकानदारों और जनता में हो रही है बहस चखुवाला से सतीश आज़ाद, लुनिया मोहल्ले के हरजीत सिंह, mdda कालोनी के अब्दुल ने बताया कि बार बार सस्ता गला कि दुकानों में जा कर खाली हाथ लौटने को विवश होना पड़ रहा है उन्होंने तुरंत शासन प्रशासन से वयवस्था में सुधार कर उपभोक्ता को राशन में मोटा चावल व दाल उपलब्ध कराने की मांग की

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button