इंद्र कॉलोनी वार्ड नंबर 18 के पंचायती मंदिर में आज से शिव महापुराण कथा महा यज्ञ हुआ प्रारम्भ।
इंद्र कॉलोनी वार्ड नंबर 18 के पंचायती मंदिर में आज से शिव महापुराण कथा महा यज्ञ हुआ प्रारम्भ।
इंद्र कॉलोनी वार्ड नंबर 18 के पंचायती मंदिर में आज से शिव महापुराण कथा महा यज्ञ हुआ प्रारम्भ,पंचायती मंदिर से धूमधाम से निकाली कलश यात्रा।
उत्तराखंड(देहरादून),बुधवार 07 अगस्त 2024
आज से इंद्र कॉलोनी वार्ड नंबर 18 के पंचायती मंदिर में शिव महापुराण कथा महा यज्ञ प्रारम्भ। किया गया। सुबह सर्वप्रथम कलश यात्रा निकाली गई। क्षेत्र वासियों ने कलश यात्रा में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया, क्षेत्र की सेकड़ो महिलाओं ने पारम्परिक परिधान पहनकर सर पर कलश रखकर यात्रा निकाली।कलश यात्रा इंद्रा कॉलोनी से गढवाल सभा, नव बिहार होते हुए पंचायती मंदिर में समाप्त हुई।
शिव महापुराण कथा महा यज्ञ का समापन 15 अगस्त को होगा।
आचार्य मनोज शर्मा “डिडवाण” जी द्वारा कथा करी जायेगी।
शिव महापुराण कथा महा यज्ञ का आयोजन महिला कीर्तन मण्डली, व कीर्तन मण्डली, पशुपतिनाय कीर्तन मण्डली. सेवा कीर्तन मण्डली एवं समाज कल्याण समिति, इन्दिरा कॉलोनी, चुक्खुवाला, देहरादून द्वारा किया गया।
इस अवसर पर राजेंद्र उनियाल,गोविंद गुसाईं,राकेश भट्ट, जसू हरदीप गढ़वाली जगदीश, दुर्गा भट्ट, मनोज शर्मा, किरण, प्रेमा भट्ट, गीता भट्ट, रीना, लक्ष्मी,उषा किरण उनियाल आदि भारी संख्या में भक्तगण शामिल हुए।