संयुक्त नागरिक संगठन के सदस्यों ने बड़कोट रेंज के जंगल में पर्यटकों द्वारा गाड़ियों के शीशों से फेंके गए कूड़े को साफ किया।
संयुक्त नागरिक संगठन के सदस्यों ने बड़कोट रेंज के जंगल में पर्यटकों द्वारा गाड़ियों के शीशों से फेंके गए कूड़े को साफ किया।
संयुक्त नागरिक संगठन के सदस्यों ने बड़कोट रेंज के जंगल में पर्यटकों द्वारा गाड़ियों के शीशों से फेंके गए कूड़े को साफ किया।
उत्तराखंड (देहरादून) शनिवार, 28 सितम्बर 2024
देहरादून ऋषिकेश मार्ग पर सात मोड़ के पास के बड़कोट रेंज के जंगल में पर्यटकों द्वारा गाड़ियों के शीशों से फेंके गए कूड़ा करकट को दून के युवाओं की टीम ने सफाई की। इस प्रयास में प्लास्टिक रैपर, प्लास्टिक की बोतलें, कांच की बोतलें, चिकित्सा अपशिष्ट और फेंके गए कपड़े जैसे कचरे को एकत्र किया गया।
नगर निगम डोईवाला तथा वन विभाग के कार्मिक भी शमिल रहे।इस सफाई अभियान के साथ इधर खुशखबरी आई की मुख्यमंत्री ने पर्यटकों के लिए इको फ्रेंडली बैग बाटने की योजना का उद्घाटन किया है।
संयुक्त नागरिक संगठन के सुशील त्यागी का कहना है की बैगों का निर्माण और वितरण कैसे होगा?उत्तराखंड की सभी चेक पोस्टों पर ही इनको बांटने और वापसी पर यही कूड़े से भरे बैगो को लेने की अनिवार्य व्यवस्था बनाने के साथ बैगों को कूड़ा निस्तारण केंद्रों तक पहुंचाने के लिए निगरानी तंत्र जरुरी होगा।पर्यटन विभाग को इसकी ज़िम्मेदारी दी जानी चाहिए।अन्यथा यह थैला वितरण तमाशा बन जाएगा।
सफाई अभियान में अभिषेक रावत, सममेर नेगी, आर्यन, दीपक, हार्दिक, नेहा, ऋषिता, राहुल, गौरव, आशीष, प्रकृति,उत्तराखंड वन विभाग,बढ़कोट वन रेंजर धीरज सिंह रावत,नगर निगम डोईवाला से सचिन सिंह रावत आदि शमिल रहे।