उत्तराखंड

उत्तराँचल प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन /उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ कि जिला कार्यकारिणी की बैठक में ब्लॉक की चुनाव तिथि घोषित की।

उत्तराँचल प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन /उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ कि जिला कार्यकारिणी की बैठक में ब्लॉक की चुनाव तिथि घोषित की।

उत्तराँचल प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन /उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ कि जिला कार्यकारिणी की बैठक में ब्लॉक की चुनाव तिथि घोषित की।

उत्तराखंड (देहरादून) शुक्रवार, 01 फरवरी 2025

उत्तराँचल प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन /उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद देहरादून की ब्लॉक स्तरीय कार्यकारिणी के चुनाव दस फरवरी को कालसी के प्रथम दिवस नामांकन से शुरू होंगे। जो कि 28 फरवरी तक सहसपुर ब्लॉक में मतदान तक चलेंगे। गुरुवार को शिक्षक भवन रेसकोर्स में हुई जिला कार्यकारिणी की बैठक में ये निर्णय लिया गया। चुनाव के लिए जिला स्तरीय तदर्थ समिति का भी गठन इस दौरान कर दिया है। संघ के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह रावत ने बताया कि रजिस्टार चिट फंड सोसायटी एवं माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल उत्तराखंड के निर्देशों पर 24 दिसंबर तक उत्तराखंड के अन्य ब्लाकों सहित देहरादून के सभी छह ब्लॉक की कार्यकारिणी के चुनाव कराए जाने थे। लेकिन अब तक चुनाव नहीं हो पाए। जिससे माननीय हाईकोर्ट के आदेश का भी पालन नहीं हो पा रहा। ऐसे में जिला कार्यकारिणी की आपात बैठक बुलाकर सर्वसम्मति से चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया गया। इस दौरान तदर्थ कमेटी के अध्यक्ष के रूप में शशि दिवाकर को नामित किया गया। जबकि अनुराग चौहान, कुलदीप तोमर, लक्ष्मण सोलंकी और नरेश राठौर को सदस्य चुना गया। बैठक में प्रांतीय तदर्थ समिति के सदस्य देहरादून देवेश डोभाल,संरक्षक शशि दिवाकर,सचिन त्यागी, पुष्पा रावत, देवेश डोभाल, सतीशचंद्र कपर्वान, मधु पटवाल, सचिन, नीरजा उपाध्याय,कमल सुयाल, अरविंद सोलंकी,विनीता शाह और रुचि पंडीर, हर्षिता शर्मा सहित कई शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

प्रभारी जिला मंत्री, प्रभारी कोषाध्यक्ष को तीन दिन का अल्टीमेटम – संघ के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह रावत ने बताया कि बैठक में बिना सूचना के प्रभारी जिला मंत्री और प्रभारी कोषाध्यक्ष नहीं पहुंचे। उन्हें कई बार संघ के इस साल सहित गत चार वर्षों के आय-व्यय का लेखा-जोखा देने को भी कहा गया था। लेकिन वे इसके बाद भी नहीं आए। ऐसे में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इनको तीन दिन का समय दिया जाए। अगर वे तीन दिनों में आकर संघ के आय व्यय का लेखा जोखा नहीं देते हैं तो इस मामले में शिक्षक और संगठन हित में आगे कार्रवाई अमल में लायी जायेगी।

कहां कब होंगे चुनाव-

ब्लॉक कालसी

नामांकन -10 फरवरी

मतदान -11 फरवरी

ब्लॉक चकराता

नामांकन -17 फरवरी

मतदान -18 फरवरी

ब्लॉक डोईवाला

नामांकन -19 फरवरी

मतदान -20 फरवरी

ब्लॉक रायपुर

नामांकन -21 फरवरी

मतदान -22 फरवरी

ब्लॉक विकासनगर

नामांकन -27 फरवरी

मतदान -28 फरवरी

Team UK News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button