उत्तराखंड
काँवली रोड शिवाजी मार्ग लक्ष्मण चौकी के पीछे की झोपडीयों मे लगी भयंकर आग।
काँवली रोड शिवाजी मार्ग लक्ष्मण चौकी के पीछे की झोपडीयों मे लगी भयंकर आग।
काँवली रोड शिवाजी मार्ग लक्ष्मण चौकी के पीछे की झोपडीयों मे लगी भयंकर आग।
उत्तराखंड (देहरादून ) सोमवार, 29 अप्रैल 2024
देहरादून स्थित काँवली रोड शिवाजी मार्ग लक्ष्मण चौकी के पीछे झूगियों झोपडीयों मे आग लग गई जिसमे 20 से 25 झोपडी जलकर राख़ हो गई,लेकिन इसमें फायर ब्रिगेड की भूमिका खराब दिखाई दी क्योंकि आग लग-भग सुबह 11 बजे के आस-पास लगी और फायर ब्रिगेड 2 घंटे बाद पहुंची ज़ब तक लोगों ने आग पर काबू पा लिया था। इस घटना पर फायर ब्रिगेड के प्रति लोगो मे आक्रोश भी दिखाई दिया।
लक्ष्मण चौकी प्रभारी नीरज त्यागी ने बताया कि वो आग कि सुचना मिलते ही मौके पर पहुंच गए और वहाँ से लोगों को सही सलामत सुरक्षित बहार निकाला जिसमे कोई भी बड़ा नुकसान नहीं हुआ। आग इतनी जबरदस्त थी कि आसमान मे धुंवे का गोला दिखाई दे रहा था।