स्वदेशी जागरण मंच की तरफ से एक मैराथन दौड़ का आयोजन किया।
मेयर श्री गजराज बिष्ट और जिला पंचायत अध्यक्ष दीपा मैडम हरी झंडी दिखाकर दिखाकर शुभारंभ किया

स्वदेशी जागरण मंच की तरफ से एक मैराथन दौड़ का आयोजन किया।
उत्तराखंड (देहरादून) मंगलवार, 13 जनवरी 2026
हल्द्वानी के स्टेडियम में स्वदेशी जागरण मंच की तरफ से एक मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया।
यह दौड़ स्टेडियम से तिकोनिया तक संपन्न हुई । इस दौड़ की शुरुआत हल्द्वानी के मेयर श्री गजराज बिष्ट और जिला पंचायत अध्यक्ष दीपा मैडम ने हरी झंडी दिखाकर दिखाकर शुभारंभ किया।
इस दौड़ का आयोजन कुमाऊं संभाग प्रांत की तरफ से किया गया। विजेताओं को प्रथम द्वितीय और तृतीय पुरस्कार भी दिए गए। लोकेश कुमार और खुशी जी को प्रथम पुरस्कार₹3100 मोहित और दीपा को द्वितीय पुरस्कार₹2100 मयंक राठौर और पायल को₹1100 तृतीय पुरस्कार के रूप में दिए गए।
शेष प्रतिभागियों को शाना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर प्रांत संयोजक श्री विपिन कर्णवाल, प्रांत समन्वय पदम शर्मा, नितिन जोशी, सतवीर, सुरेश सुयाल, नैनीताल जिला अध्यक्ष अलका सक्सेना, सुनील,निर्मला पंत, जिला क्रीड़ा अधिकारी उपस्थित रहे।




