बी.पी पाण्डे, महानिदेशक डॉ0 आरएस टोलिया प्रशासन अकादमी नैनीताल के दिशा-निर्देशों के क्रम में 02 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।
बी.पी पाण्डे, महानिदेशक डॉ0 आरएस टोलिया प्रशासन अकादमी नैनीताल के दिशा-निर्देशों के क्रम में 02 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।
बी.पी पाण्डे, महानिदेशक डॉ0 आरएस टोलिया प्रशासन अकादमी नैनीताल के दिशा-निर्देशों के क्रम में 02 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।
उत्तराखंड (देहरादून) वीरवार , 28 नवम्बर 2024
बी.पी पाण्डे, महानिदेशक डॉ0 आरएस टोलिया प्रशासन अकादमी नैनीताल के दिशा-निर्देशों के क्रम में 02 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन जनपद अवस्थित होटल द्रोण में किया जा रहा है, कार्यशाला के शुभारंभ सत्र में मुख्य अतिथि अपर सचिव आपदा प्रबन्धन आनन्द स्वरूप, विशिष्ठ अतिथि प्रो0 शेखर पाठक पदमश्री पर्यावरण विद, राजकुमार नेगी यू.एस.डी एम.एम, जिलाधिकारी चम्पावत नवनीत पाण्डे, जिलाधिकारी अल्मोड़ा आलोक पाण्डे, पूर्व एडीजीएम मौसम विभाग आनन्द शर्मा मौजूद रहे।
इस अवसर पर सभी अतिथियों ने अपने-2 विचार प्रस्तुत किए। विशिष्ठ अतिथि प्रो0 शेखर पाठक ने आपदाओं पर चर्चा करते हुए इस अपने विचार प्रस्तुत किए। मुख्य अतिथि आनन्द स्वरूप द्वारा आपदा प्रबन्धन को सशक्त करने के लिए स्थानीय समुदाय को भी सम्मिलित कर उनकी क्षमता निमार्ण किए जाने की आवश्यकता बताई। आपदा प्रबन्धन को पंचायत स्तर पर तथा पंचायतों को भी सम्मिलित किये जाने विशेष चर्चा की। प्रथम तकनीकी सत्र चेयर परसन राजकुमार नेगी यू.एस.डी.एम.ए, प्रदीप मेहता यूएनडीपी, पूरण बर्थवाल पीएसआई ने अपने विचार प्रस्ततुत किए।
वर्कशाप में 125 प्रतिभागियों में जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकाारी,उप जिलाधिकारी, अभियंता, वैज्ञानिक, स्वयंसेवी संस्था, प्रोफेसर, संस्थानों के अधिकारियों के साथ विशेषज्ञों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है।
डॉ0 मंजू पाण्डे कार्यक्रम निदेशक द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की एवं कार्यशाला की महत्ता पर प्रकाश डाला। डॉ0 ओम प्रकाश प्रभारी आ0प्र0 ने सभी सम्मानित अतिथियों, प्रतिनिधियों, पैनललीस्ट का अभार व्यक्त किया सभी अतिथियों को शाल एवं पुष्पगुच्छ तथा प्रतीक चिन्ह भेंट स्वरूप प्रदान किए गए।