रेसकोर्स के निर्वार्तमान पार्षद देवेंद्र पाल मोंटी के नेतृत्व में क्षेत्रवासीयों ने आईएसबीटी में नाबालिक लड़की से बलात्कार को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।
रेसकोर्स के निर्वार्तमान पार्षद देवेंद्र पाल मोंटी के नेतृत्व में क्षेत्रवासीयों ने आईएसबीटी में नाबालिक लड़की से बलात्कार को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।
रेसकोर्स के निर्वार्तमान पार्षद देवेंद्र पाल मोंटी के नेतृत्व में क्षेत्रवासीयों ने आईएसबीटी में नाबालिक लड़की से बलात्कार को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।
उत्तराखंड (देहरादून) मंगलवार, 20 अगस्त 2024
आज रेस कोर्स के निर्वार्तमान पार्षद एवं समाज सेवी व वरिष्ठ भाजपा नेता देवेंद्र पाल मोंटी के नेतृत्व में आईएसबीटी में हुऐ नाबालिक लड़की से बलात्कार को लेकर रेस कोर्स, चन्दन नगर और आराघर के रहवासियों ने विरोध प्रदर्शन किया। सभी ने पांचो बलात्कारियो को सख्त से सख्त सजा देने की माँग की और बाहर से आने वाले लोगों का सत्यापन पूरी पारदर्शिता के साथ करने की जोरदार माँग की।
इस अवसर पर देवेंद्र पाल मोंटी ने कहा की महिला सुरक्षा सब से अहम है, जब महिलाये सुरक्षित रहेंगी तभी राष्ट्र, समाज, व परिवार सुरक्षित रहेंगा। सभ्य समाज में बलात्कारियो के लिये कोई स्थान नहीं होना चाहिए और इनके लिये केवल फांसी की सजा होनी चाहिए।
इस अवसर पर बृज गुप्ता, राधा कृष्ण मंदिर अध्यक्ष आचार्य श्री राकेश मिश्रा जी, राजकुमार प्रजापति, हिमानी रावत, कर्मराज चौधरी, ख़ुश वीर सिंह, नवीन कुमार मनु, सुनील तिवारी, इलम चंद, बबिता, अमर दीप सिंह आनंद वैभव सहगल, पवन सूरी, अशोक राठौड़ आदि अनेक क्षेत्रवासी मौजूद रहें।