उत्तराखंड

देव भूमि टैक्स बार एसोसिएशन ने चुनाव अधिकारियों कि मौजूदगी में अध्यक्ष के लिए तुषार सिंघल (एडवोकेट) महासचिव के लिए सुमित धवन (एडवोकेट) को चुना।

देव भूमि टैक्स बार एसोसिएशन ने चुनाव अधिकारियों कि मौजूदगी में अध्यक्ष के लिए तुषार सिंघल (एडवोकेट) महासचिव के लिए सुमित धवन (एडवोकेट) को चुना।

देव भूमि टैक्स बार एसोसिएशन ने चुनाव अधिकारियों कि मौजूदगी में अध्यक्ष के लिए तुषार सिंघल (एडवोकेट) महासचिव के लिए सुमित धवन (एडवोकेट) को चुना।

उत्तराखंड (देहरादून) रविवार, 01 जून 2025

आज उत्तराखंड की सबसे बड़ी देव भूमि टैक्स बार एसोसिएशन के 2025/26 के चुनाव कराए गए।देव भूमि टैक्स बार एसोसिएशन के समस्त सदस्य वाणिज्य कर कार्यालय में लक्ष्मी रोड में एकत्र हुए।

चुनाव अधिकारी बनाए गए सतीश बहुगुणा (एडवोकेट), सत्यवीर सिंह (एडवोकेट)और आलोक कोठियाल (एडवोकेट) कि देखरेख में चुनाव संपन्न हुआ।

देव भूमि टैक्स बार एसोसिएशन के चुनाव की प्रक्रिया 29 मई 2025 को नामांकन पत्र भरने के साथ शुरू हो गई थी।

चुनाव अधिकारी सतीश बहुगुणा (एडवोकेट), सत्यवीर सिंह (एडवोकेट)और आलोक कोठियाल (एडवोकेट) ने सर्वसम्मति से

1. अध्यक्ष::::: तुषार सिंघल (एडवोकेट)

2. महासचिव::::: सुमित धवन (एडवोकेट)

3. उपाध्यक्ष::::: दीपक रावत (एडवोकेट), संजीव सब्बरवाल   (एडवोकेट)

4. संयुक्त सचिव::::: सुमित ग्रोवर (एडवोकेट), योगेश चोपड़ा  (एडवोकेट)

5. कोषाध्यक्ष::::: अनूप केन्थुरा (एडवोकेट)

6. कार्यकारणी सदस्य ::::: अमर कंडवाल (एडवोकेट),गुरविंदर सिंह धन्जल (एडवोकेट), जगदीप असवाल (एडवोकेट), कमल किशोर काला (एडवोकेट), ललित गोयल (एडवोकेट)

बनाए गए।

अध्यक्ष, तुषार सिंघल (एडवोकेट). महासचिव, सुमित धवन (एडवोकेट) ने निर्विघ्न व सुचारू रूप से चुनाव संपन्न कराए जाने पर अपनी समस्त कार्यकारणी कि ओर से तीनों चुनाव अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया व आश्वासन दिया कि एसोसिएशन को सुचारू रूप से चलाया जायेगा।

Team UK News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button