श्री देव भूमि जन विकास समिति का प्रतिनिधि मंडल ने विधायक विनोद चमोली से मुलाक़ात कि।
श्री देव भूमि जन विकास समिति का प्रतिनिधि मंडल ने विधायक विनोद चमोली से मुलाक़ात कि।
श्री देव भूमि जन विकास समिति का प्रतिनिधि मंडल ने विधायक विनोद चमोली से मुलाक़ात कि।
उत्तराखंड (देहरादून) रविवार, 09 जून 2024
एडीबी द्वारा सीवर पानी और सड़क निर्माण में सुस्त रफ्तार के विरोध में श्री देव भूमि जन विकास समिति का प्रतिनिधि मंडल श्री विनोद चमोली जी से मिला।
विधायक श्री विनोद चमोली जी को श्री देव भूमि जन विकास समिति के सदस्यों शिवालिक नगर, शांति विहार, कन्हैया विहार, सैन्डल वुड, साई पुरम, हरि ओम कालोनी रौनक कालोनी के सदस्यों का एक समूह ने अभूत पूर्व विजय के लिए गुलदस्ते देकर बधाई और शुभकामनाएं दी।
श्री विनोद चमोली ज़ी ने श्री देव भूमि जन विकास समिति के द्वारा जनता और विभाग के बीच सेतु के रूप में किए जा रहें कार्योँ की सराहना की उन्होने क्षेत्र के कार्योँ को पूरा कराने के लिए समिति को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया और सरकारी कार्योँ में बाधा पहुचाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी आपसी तालमेल से जनता अपने कार्योँ को पूरा करवाएं। विधायक जी ने कहा अगले सप्ताह क्षेत्र की जनता के बीच रहेंगीं और क्षेत्र में अधूरे कार्योँ की समीक्षा करेंगे।
प्रतिनिधि मंडल में श्री देव भूमि जन विकास समिति के संयोजक श्री सुशील सक्सेना जी,सागर मलिक, सागर राजपूत ज, कमाल खान, प्यारे लाल, जसपाल डंगवाल, पी.एस बिष्ट , सुभाष कुकरेती, शोभा ममगाई और तरुण सक्सेना आदि अन्य उपस्थित रहे।