द हैरिटेज स्कल के तत्वावधान में खेली जा रही प्रतियोगिता का शुभारंभ स्कूल प्रधानाचार्य डाक्टर अंजू त्यागी ने किया।
द हैरिटेज स्कल के तत्वावधान में खेली जा रही प्रतियोगिता का शुभारंभ स्कूल प्रधानाचार्य डाक्टर अंजू त्यागी ने किया।
द हैरिटेज स्कल के तत्वावधान में खेली जा रही प्रतियोगिता का शुभारंभ स्कूल प्रधानाचार्य डाक्टर अंजू त्यागी ने किया।
उत्तराखंड (देहरादून) सोमवार, 11 नवम्बर 2024
द हैरिटेज स्कूल के तत्वावधान में तृतीय जॉन जे सुकिया मेमोरियल अंतर विद्यालय वरिष्ठ गर्ल्स वालीबॉल टूर्नामेंट 2024-2025 में पहले दिन रोचक मुकाबले खेले गये और न्यू दून ब्लासम स्कूल ने द हैरिटेज स्कूल को पराजित करते हुए अगले दौर में प्रवेश किया।
यहां न्यू रोड स्थित द हैरिटेज स्कल के तत्वावधान में खेली जा रही प्रतियोगिता का शुभारंभ स्कूल प्रधानाचार्य डाक्टर अंजू त्यागी ने किया। इस अवसर पर स्कूल की वरिष्ठ समन्वयक हरजीत कौर एवं कनिष्ठ समन्वयक सरिता जैन ने सभी प्रतिभागियों का उत्साह बढाया और उन्हें शुभकामनायें दी। प्रतियोगिता में पहला मैच राजा राम मोहन राय एकेडमी एवं एसजीआरआर बालावाला की टीम के बीच खेला गया और मैच में एसजीआरआर बालावाला की टीम ने 2-0 से शानदार जीत दर्ज कर अगले दौर में प्रवेश किया।
एक अन्य मैच में द हैरिटेज स्कूल व न्यू दून ब्लासम स्कूल सहस्त्रधारा प्रतिभागी थे और जिसमें न्यू दून ब्लासम स्कूल ने टॉस जीता और पहला सर्व न्यू दून ब्लासम स्कूल ने किया और मैच न्यू दून ब्लासम स्कूल ने 2-0 के सेट स्कोर से मैच जीत लिया। एक अन्य मैच में राजा राम मोहन राय व हिम ज्योति प्रतिभागी थे जिसमें हिम ज्योति ने टॉस जीता और पहला सर्व राजा रामरॉय ने किया और जिसमें हिमज्योति स्कूल में 2-0 से मैच जीता।
इस अवसर पर टूर्नामेंट का शुभारंभ स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ. अंजू त्यागी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में सात टीमों ने भाग लिया। इस अवसर पर स्कूल की वरिष्ठ समन्वयक हरजीत कौर एवं कनिष्ठ समन्यवक सारिका जैन ने सभी प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ावा तथा सभी को शुभकामनायें दी। इस अवसर पर अनेक खेल प्रेमी उपस्थित रहे।