राष्ट्रवादी आर.टी.आई एक्टिविस्ट एंड ह्यूमन राइट्स फेडरेसन भारत के अध्यक्ष कुलदीप सिंह ललकार ने अपील कि की होली रंगों का पर्व है इसमें बेवजह जल का प्रयोग न करना हमारा नैतिक दायत्व।
राष्ट्रवादी आर.टी.आई एक्टिविस्ट एंड ह्यूमन राइट्स फेडरेसन भारत के अध्यक्ष कुलदीप सिंह ललकार ने अपील कि की होली रंगों का पर्व है इसमें बेवजह जल का प्रयोग न करना हमारा नैतिक दायत्व।
राष्ट्रवादी आर.टी.आई एक्टिविस्ट एंड ह्यूमन राइट्स फेडरेसन भारत के अध्यक्ष कुलदीप सिंह ललकार ने अपील कि की होली रंगों का पर्व है इसमें बेवजह जल का प्रयोग न करना हमारा नैतिक दायत्व।
उत्तराखंड (देहरादून) रविवार, 24 मार्च 2024
आज राष्ट्रवादी आर.टी.आई एक्टिविस्ट एंड ह्यूमन राइट्स फेडरेसन भारत की होली में बेवजह जल के प्रयोग को लेकर बैठक चखुवाला में आयोजित की।
राष्ट्रवादी आर.टी.आई एक्टिविस्ट एंड ह्यूमन राइट्स फेडरेसन भारत राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप सिंह ललकार ने कहा की होली रंगों का पर्व है जिसमें बेवजह जल का उपयोग उचित नहीं है। हमें होली का पर्व शालीनता के साथ रंगों के द्वारा मनाना चाहिए। जल सरक्षण हम सब की नैतिक व समाजिक जिम्मेदारी है। जल ही जीवन है।
इस अवसर पर राष्ट्रीय महामंत्री वेद गुप्ता, राष्ट्रीय संगठन मंत्री कृष्ण गोपाल रुहेला, संगठन सचिव एडवोकेट मनीष व अमित वर्मा, अरविन्द मल्होत्रा व उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुमार भट्ट व प्रदेश महासचिव राकेश शर्मा, प्रदेश प्रभारी राजकुमार, हेमंत शर्मा, जिलाध्यक्ष देहरादून शिवम पंडित, हरीश नारंग सचिन सोंधी, लक्ष्मी पाल, सौरव डोभाल, सतेंद्र भंडारी, सतीश कपूर, कृष्ण गोपाल रुहेला आदि मौजूद रहे।