कुलदीप सिंह ललकार ने बताया की गुरुद्वारा श्री नानकमता सहिब के कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की हत्यारे की सिख समुदाय ने तुरंत गिरफ्तार की मांग की।
कुलदीप सिंह ललकार ने बताया की गुरुद्वारा श्री नानकमता सहिब के कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की हत्यारे की सिख समुदाय ने तुरंत गिरफ्तार की मांग की।
कुलदीप सिंह ललकार ने बताया की गुरुद्वारा श्री नानकमता सहिब के कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की हत्यारे की सिख समुदाय ने तुरंत गिरफ्तार की मांग की।
उत्तराखंड (देहरादून) वीरवार, 28 मार्च 2024
आज सुबह यह दुःखद समाचार जब सिख संगत ने सुना की गुरुद्वारा नानक मता सहिब की कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की गोली मार के जघन्य हत्या कर दी गई जिसको लेकर सिख समुदाय में काफ़ी रोष है। आज राष्ट्रवादी स्वाभिमानी पंजाबी मोर्चा इसकी निंदा करते हुए हत्यारों को तुरंत कानून के सिकंन्जे में लेकर कार्यवाही करने की मांग की।
इस घटना से सिख समुदाय काफ़ी आहत हुआ है। इसको लेकर आज चुक्खुवाला स्थित कार्यलय में आपात बैठक बुलाई। संगठन के सयोजक कुलदीप सिंह ललकार ने निंदा प्रस्ताव ला कर सरकार से हत्यारों को तुरंत चिन्हित कर कानून के दायरे में लाया जाये की माँग की।
बैठक में हरप्रीत सिंह, तलवेन्दर सिंह, गुरजीन्दर सिंह, आनंद, हरभजन सिंह,मंजीत सिंह, गुलशन सिंह टोनी, देवेंद्र पाल सिंह, मोंटी, चन्नी, अमित वर्मा, गिरधर गोपाल लूथरा आदि मौजूद रहे।