महिला उत्तरजन द्वारा “बालिकाओं के लिए काम करना जरूरी है” विषय गोष्ठी में फूलचंद नारी शिल्प मंदिर इण्टर कालेज की प्रधानाचार्या श्रीमती मोना शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया।
महिला उत्तरजन द्वारा "बालिकाओं के लिए काम करना जरूरी है" विषय गोष्ठी में फूलचंद नारी शिल्प मंदिर इण्टर कालेज की प्रधानाचार्या श्रीमती मोना शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया।

महिला उत्तरजन द्वारा “बालिकाओं के लिए काम करना जरूरी है” विषय गोष्ठी में फूलचंद नारी शिल्प मंदिर इण्टर कालेज की प्रधानाचार्या श्रीमती मोना शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया।
उत्तराखंड (देहरादून) वीरवार, 15 मई 2025
आज फूलचंद नारी शिल्प मंदिर इण्टर कालेज में महिला उत्तरजन के तत्वावधान में “”लडकियों ,बालिकाओं के लिए काम करना जरूरी है।”‘ विषय पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमती मोना शर्मा, प्रधानाचार्या ना .शि.मं ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती शैल बिष्ट जी और वार्ताकार श्रीमती मंजू सक्सेना और श्रीमती सरोजिनी नौटियाल जी रहे।
कार्यक्रम का संचालन महिला उत्तरजन की अध्यक्षा श्रीमती बिमला रावत जी ने किया।
विद्यालय के लगभग 80 छात्राओं ने और दस अध्यापिकाओं ने प्रतिभाग किया।
वार्ता मे छात्राओं को उनके उत्तम स्वास्थ्य, स्वस्थ दिमाग , चैतन्य विचार और उत्कृष्ट विचार विकसित करने हेतु जागरूक किया गया।
इस अवसर पर महिला उत्तरजन से श्रीमती कमला डिमरी, ज्योत्सना कुकरेती, बिमला कठैत, ऊषा रावत, शोभा रतूड़ी,बीना कंडारी और सरिता जोशी उपस्थित रहीं।