हरिद्वार में चल रहे भारतीय किसान यूनियन के चिंतन शिविर में देश भर के किसान प्रतिभाग कर रहे हैं।
हरिद्वार में चल रहे भारतीय किसान यूनियन के चिंतन शिविर में देश भर के किसान प्रतिभाग कर रहे हैं।
हरिद्वार में चल रहे भारतीय किसान यूनियन के चिंतन शिविर में देश भर के किसान प्रतिभाग कर रहे हैं।
उत्तराखंड (हरिद्वार) वीरवार, 20 जून 2024
हरिद्वार में चल रहे भारतीय किसान यूनियन के चिंतन शिविर में देश भर के किसान प्रतिभाग कर रहे हैं। इस चिंतन शिविर में सुझाव आने के बाद सौ दिन का एक रोड मैप तैयार किया जाएगा। इसमें किसानों की समस्या को लेकर कान्हा आंदोलन को भी शामिल किया जाएगा।भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बताया कि पूरे देश के किसानों की समस्या का सुझाव लेकर 100 दिन का रोडमैप तैयार किया जाएगा। राकेश टिकैत ने उत्तराखंड में हिमाचल की तर्ज पर किसान पॉलिसी लागू करने की मांग की, ताकि उत्तराखंड का किसान पलायन नहीं कर सके। टिकैत ने केंद्र में किसान आयोग की मांग पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आयोग बनाने से कुछ नहीं होगा, बल्कि सरकार स्वामीनाथन की रिपोर्ट को लागू करे। एमएसपी कानून लेकर आए। उन्होंने बिजली को लेकर बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दी।
राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों के लिए देश में एमएसपी कानून लागू करना चाहिए। हर स्टेट में किसानों की अलग-अलग समस्याएं हैं। हिमाचल की पॉलिसी को उत्त्तराखंड और हिल प्रदेशों में लागू किया जाना चाहिए। इन सभी समस्यायों को लेकर चिंतन शिविर में केंद्र सरकार की तरह ही हम भी 100 दिन का एजेंडा तैयार करेंगे।