जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह रावत, वरिष्ठ शिक्षक नेता और शिक्षक वेतन ऋण सोसाइटी के निदेशक कुलदीप सिंह तोमर ने सड़क दुर्घटना में घायल सोहेल को आपरेशन के लिए सहयोग राशि प्रदान की।
जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह रावत, वरिष्ठ शिक्षक नेता और शिक्षक वेतन ऋण सोसाइटी के निदेशक कुलदीप सिंह तोमर ने सड़क दुर्घटना में घायल सोहेल को आपरेशन के लिए सहयोग राशि प्रदान की।

जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह रावत, वरिष्ठ शिक्षक नेता और शिक्षक वेतन ऋण सोसाइटी के निदेशक कुलदीप सिंह तोमर ने सड़क दुर्घटना में घायल सोहेल को आपरेशन के लिए सहयोग राशि प्रदान की।
उत्तराखंड (देहरादून) शनिवार, 11 जनवरी 2025
जनपद देहरादून के अंतर्गत विकासनगर के प्रबुद्ध शिक्षकों का प्रतिनिधि मंडल उ0रा0प्रा0शि0संघ जनपद देहरादून के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह रावत सानिध्य एवं वरिष्ठ शिक्षक नेता और शिक्षक वेतन ऋण सोसाइटी के निदेशक कुलदीप सिंह तोमर जी के नेतृत्व में रिजवान हुसैन की बेहतरीन पहल के चलते अन्य सभी शिक्षक साथियों प्रताप राणा, सत्यजीत चौहान, बलबीर सिंह, योगेश कुमार के साथ विकासनगर के मंत्री कमल सुयाल और कोषाध्यक्ष मधु पटवाल के अथक प्रयासों के द्वारा श्री सलीम के पुत्र सोहेल निवासी ग्राम ढकरानी जिनका कुछ दिनों पूर्व भयंकर सड़क दुर्घटना में बुरी तरह से घायल होने के उपरांत एक अत्यंत महंगा ऑपरेशन होना है।
उक्त परिवार के निर्बल होने के कारण से ऑपरेशन हेतु सबल नहीं हो पा रहा था। अतः सभी शिक्षकों के सम्पर्क से आज सहयोग राशि एकत्रित कर सलीम के पुत्र सोहेल निवासी ग्राम ढकरानी को प्रदान कर शीघ्र स्वास्थ्य लाभ का आशीर्वाद दिया। सभी उपस्थित शिक्षकों के द्वारा उसी स्थान पर भगवान से सोहेल को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने हेतु मौन प्रार्थना भी की गयी।