सस्ता सोना दिलाने के नाम पर 3 लाख की ठगी।
उत्तराखंड (उधमसिंहनगर) रविवार, 21 जुलाई 2024
नेपाल में सस्ता सोना दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गैंग के 02 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है 15 जुलाई को कैद सिंह पुत्र स्व0 श्री सन्त किशोर निवासी ग्राम गांधी गिधौर पोस्ट गौझरिया पटिया खटीमा जनपद उ0सि0नगर की तहरीरी सूचना के आधार पर थाना टनकपुर पुलिस द्वारा यह कार्रवाई की गई है जिस पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में . हरकेश मीना 2. सन्नी 3. छिन्दर कौर 4. परमजीत सिंह पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की है इन लोगों ने सस्ता सोना दिलवाने के नाम पर धोखाधड़ी कर 3 लाख बीस हजार रुपये हड़प लिये व सन्नी नामक व्यक्ति द्वारा सोना दिखाकर वादी को साथ ले जाकर अन्य 02 साथियों के साथ ले जाकर वादी के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 श्री ओम प्रकाश के सुपुर्द की गई।
टनकपुर से उक्त घटना के अनावरण हेतु पुलिस टीम गठित की गई उक्त पुलिस टीम द्वारा उक्त घटना के अनावरण हेतु अथक प्रयास करते हुए सर्विलांस की सहायता से उक्त घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के 02 सदस्यों परमजीत सिंह उर्फ पम्मी पुत्र श्री विशन सिंह निवासी ग्राम बिन्दुखेड़ा थाना रुद्रपुर जनपद उधमसिंह नगर.तथा सोनू उर्फ सन्नी पुत्र कश्मीर सिंह निवासी ग्राम सरकड़ी थाना केलाखेड़ा जनपद उधमसिंह नगर को शारदा बैराज से पूर्व स्टोन क्रेशर तिराहा कूड़े के ढेर के पास से मुखबिर की सूचना पर वाहन आर्टिका कार संख्या यू0के0 06 बीसी 3466 के साथ गिरफ्तार किया गया। *उक्त अभियुक्तगण नेपाल जाने की फिराक में थे। उक्त दोनों गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी हैं