उत्तराखंड
समाचार पत्र बाँटते समय समाचार पत्र वितरक को सांप ने काटा।
समाचार पत्र बाँटते समय समाचार पत्र वितरक को सांप ने काटा।
समाचार पत्र बाँटते समय समाचार पत्र वितरक को सांप ने काटा।
उत्तराखंड (देहरादून) वीरवार, 11 जुलाई 2024
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को देहरादून के राजपुर छेत्र में सुबह मनोज लाल का समाचार पत्र वितरक गलियों में समाचार पत्र बाँट रहा था उसे अचानक सांप ने काट लिया।
उसे दून अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। 20 वर्ष मनोज लाल मूलतः पौड़ी गढ़वाल का रहने वाला था उसके परिजन अंतिम संस्कार के लिए पौड़ी गढवाल ले गए।