अब राज्य में कोरोना का कहर कम होता जा रहा है. हर रोज कोरोना की संख्या घट रही है। वहीं एक्टिव केस की संख्या में भी कमी आ रही है। राज्य में कोरोना की रोकथाम के लिए 15 जून की सुबह छह बजे तक कोरोना कर्फ्यू लागू है.
अब खबर है कि तीरथ सरकार राज्य में कोरोना कर्फ्यू को एक हफ्ते और बढ़ा सकती है। प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल का कहना है कि स्थिति को देखते हुए सरकार भविष्य के लिए फैसला करेगी.
कोरोना कर्फ्यू में ढील के दिनों पर भी सरकार की नजर है और पूरी जानकारी अधिकारियों तक पहुंच रही है. छूट के दिन बाजार की स्थिति कुछ खास नहीं दिख रही है। कोरोना से बचाव के लिए जो नियम बनाए गए हैं, उनका पालन नहीं हो रहा है.
सरकार 22 जून तक कोरोना कर्फ्यू को बढ़ा सकती है। कहा जा रहा है कि सरकार सप्ताह में तीन दिन बाजार खोलने के फैसले को जारी रखेगी। वहीं यह भी कहा जा रहा है कि टाइमिंग में भी फर्क हो सकता है।
Comments are closed.