उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आई है। राज्य में कोविड कर्फ्यू को 15 जून तक के लिए बढ़ा दिया गया है. इस बार सरकार ने कोविड कर्फ्यू में ढील दी है. लेकिन अब बड़ा अपडेट यह है कि सरकार ने एक बार फिर नई गाइडलाइंस में संशोधन किया है.
आपको बता दें कि तीरथ सरकार ने कोविड कर्फ्यू में बड़ी राहत दी है। इसके तहत अब सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को सुबह 9 बजे से सुबह 5 बजे तक दुकानें खुलेंगी। हालांकि मॉल और सिनेमा हॉल बंद रहेंगे। सरकार के प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने यह जानकारी दी है.
इससे पहले सोमवार को जारी एसओपी में भी कुछ राहत दी गई थी, जिसके तहत फूड पैकेजिंग समेत 20 कारोबारों से जुड़ी दुकानों को अब 8 व 11 जून को सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है. व्यापारियों की सुविधा के लिए गोदामों में मालवाहक वाहनों से 24 घंटे लोडिंग, अनलोडिंग की अनुमति दी गई है। अभी तक इसके लिए सिर्फ रात का समय तय था।
Comments are closed.