मौसम विभाग के अनुसार उतराखंड में भारी बारिश के आसार हैं। विभाग ने इसके लिए रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। खासतौर पर पर्वतीय जिलों में भारी बारिश की संभावना है। 25 जुलाई के बाद बारिश में और तेजी आएगी। गुरुवार को देहरादून, पिथौरागढ़ और नैनीताल के कुछ स्थानों पर बारिश से सतर्क रहने के लिए मौसम विभाग ने कहा है। अगले दो दिनों में को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर में आकाशीय बिजली गिरने और भारी बारिश हो सकती है।
25 जुलाई के बाद आफत की बारिश।
मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार 25 जुलाई के बाद उतराखंड के कुछ जिलों में आफत की बारिश होगी। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर, में बारिश तो होगी ही। साथ ही साथ अगले दो दिनों में नैनीताल, चंपावत, पौड़ी और पिथौरागढ़ में भी भारी बारिश की संभावना है। 25 जुलाई के बाद बारिश में और तेजी आने के आसार बन रहे हैं। पिछले 24 घंटे में चंपावत, कोटद्वार, धनोल्टी, नैनीताल, हल्द्वानी, देवीधुरा, भीमताल, बेतालघाट समेत अन्य जगहों पर जमकर बारिश हुई है।
दिन में धूप ,शाम को बारिश।
देहरादून दून में पिछले 24 घंटों में पांच एमएम तक बारिश हुई है। पिछले 3 दिनों से दिन भर मौसम सुहावना रहता है। दोपहर में तापमान में भी बढ़ोत्तरी दर्ज की जाती है। तेज धूप के बावजूद आसमान में मसूरी, रायपुर, नरेन्द्रनगर की पहाड़ियों से लेकर शिवालिक रेंज के पहाड़ों के ऊपर बादल छाए रहते हैं। दून में तेज धूप के चलते दोपहर में अधिकतम तापमान 33 डिग्री दर्ज किया गया। जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक रहा। न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री सेल्सियस रहा। जो सामान्य से एक डिग्री अधिक रहा। 25 जुलाई से अगले तीन दिन बारिश के आसार हैं।
प्रमुख शहरों का तापमान।
शहर, अधिकतम, न्यूनतम।
देहरादून, 34.4, 24.8
मसूरी, 23.5, 17.2
टिहरी, 25.6, 18.4
उत्तरकाशी, 26.5, 16.4
हरिद्वार, 35.2, 26.3
जोशीमठ, 23.0, 14.2
पिथौरागढ़, 23.5, 18.1
अल्मोड़ा, 26.3, 20.6
मुक्तेश्वर, 19.9, 14.7
नैनीताल, 21.0, 10.0
चंपावत, 23.6, 18.5
ऊधमसिंह नगर, 34.6, 24.4