उत्तराखंड

उत्तराखंड सिख कोर्डिनेशन कमेटी द्वारा आयोजित कीर्तन दरबार में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहें।

मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी भी संगत के साथ हुए नतमस्तक व गुरुबाणी की रसना का लिया आनंद

उत्तराखंड सिख कोर्डिनेशन कमेटी द्वारा आयोजित कीर्तन दरबार में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहें।

उत्तराखंड (देहरादून ) मंगलवार, 25 नवंबर 2025

रेस कोर्स में स्थित गुरूद्वारे में आज दो दिवसीय कीर्तन दरबार जो कि सब संगतो के सहयोग से गुरमत प्रचार केंद्र, श्री गुरु तेग बहादुर हॉस्पिटल, व उत्तराखंड सिख कोर्डिनेशन कमेटी द्वारा आयोजित कीर्तन दरबार में आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहें।

ना केवल मुख्यमंत्री श्री धामी जी भी संगत के साथ गुरु चरणों में नतमस्तक हुए और उन्होंने भी कीर्तन सुन गुरुबाणी की रसना का आनंद लिया सुबह 6:00 बजे गुरूद्वारे में नितनेम साहिब के पाठ किये गए उसके उपरांत आशा दी वार का कीर्तन भाई मंजीत सिंह जी मीत हजूरी रागी रेसकोर्स द्वारा किया गया उसके उपरांत सहज पाठ के भोग डाले गए इसके उपरांत कीर्तन अखंड कीर्तनी जथे करनाल द्वारा धन गुरु तेग बहादुर साहिब का जाप किया व जग रचना सब झूठ है, जानि लेहु रे मीत!किह नानक थिरू न रहें जिउ बालू की भिति! का गायन कर संगत को गुरुबाणी की नाम वर्षा से जोड़े रखा वही दरबार साहिब अमृत सर से आये भाई माहवीर सिंह ने रवाब के साथ कीर्तन कर सतगुरु गुणी निधान है,गुण कर बक्शे, अवगुण आरे व तिलक जंजु राखा प्रभ ताका, किंन्हो बधोहो कुलों में साका की गुरुबाणी से संगत को निहाल कर दिया सुबह से शाम तक संगत श्री गुरु ग्रंथ साहिब की हजूरी में नतमस्तक होकर गुरुबाणी की अमृतवर्षा से लगातार सरोबार होती रही है वही आनंद साहिब के पाठ के उपरांत अरदास व हुकम नामा लिया गया उसके उपरांत गुरु का अटूट लंगर भी संगत ने छका।

इस अवसर पर गुरुदीप सिंह सहोता, डी पी सिंह, हरप्रीत सिंह, तरवेंदर सिंह, देवेंद्र पाल मोंटी, हरप्रीत सिंह, कुलदीप सिंह ललकार, विकास गुप्ता, अमरीक सिंह, सतपाल सिंह आहूजा, जसपाल सिंह, तिलकराज अरोड़ा, अमरजीत सिंह, मनमोहन सिंह, संतोख सिंह, परमजीत सिंह समेत संगते मौजूद रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button