द हैरिटेज स्कूल, नॉर्थ कैंपस विद्यालय में रोहिताश मेमोरियल अंतरविद्यालयी अंडर 17 बालक फुटबॉल टूर्नामेंट के एकतरफा मुकाबले में दून इंटरनेशनल स्कूल ने विनहिल ग्लोबल स्कूल की टीम को 7-0 से पराजित किया।
द हैरिटेज स्कूल, नॉर्थ कैंपस विद्यालय में रोहिताश मेमोरियल अंतरविद्यालयी अंडर 17 बालक फुटबॉल टूर्नामेंट के एकतरफा मुकाबले में दून इंटरनेशनल स्कूल ने विनहिल ग्लोबल स्कूल की टीम को 7-0 से पराजित किया।

द हैरिटेज स्कूल, नॉर्थ कैंपस विद्यालय में रोहिताश मेमोरियल अंतरविद्यालयी अंडर 17 बालक फुटबॉल टूर्नामेंट के एकतरफा मुकाबले में दून इंटरनेशनल स्कूल ने विनहिल ग्लोबल स्कूल की टीम को 7-0 से पराजित किया।
उत्तराखंड (देहरादून) शनिवार, 15 नवंबर 2025
द हैरिटेज स्कूल, नॉर्थ कैंपस विद्यालय में रोहिताश मेमोरियल अंतरविद्यालयी अंडर 17 बालक फुटबॉल टूर्नामेंट के एकतरफा मुकाबले में दून इंटरनेशनल स्कूल ने विनहिल ग्लोबल स्कूल की टीम को 7-0 से पराजित करते हुए अगले दौर में प्रवेश कर लिया।
यहां सहस्त्रधारा रोड स्थित द हैरिटेज स्कूल, नॉर्थ कैंपस विद्यालय के मैदान में सात दिवसीय रोहिताश मेमोरियल अंतर विद्यालयी अंडर 17 बालक फुटबाल टूर्नामेंट का आगाज किया गया। इस टूर्नामेंट में आठ विद्यालयों की टीमों ने भाग ले रहे है। मुख्य अतिथि स्कूल के निदेशक सिद्धार्थ चौधरी रहे। इस दौरान पहला मुकाबला विनहिल ग्लोबल स्कूल तथा दून इंटरनेशनल स्कूल के बीच खेला गया। 
इस अवसर रोमांचकारी इन मैचो में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिले। मैच में दून इंटरनेशनल स्कूल की टीम ने इस मैच में 7-0 से अपनी जीत दर्ज की। दोनों टीम के खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्साह, जोश और जीत को हासिल करने का जज्बा बखूबी दिखा। दूसरा मुकाबला मां आनंदमयी स्कूल व एनडीएस तथा की टीम के बीच खेला गया।
संघर्षपूर्ण खेले गये मैच को एनडीएस की टीम ने में ने 1-0 से मैच जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि निदेशक सिद्धार्थ चौधरी ने खेल को सराहते हुए सभी खिलाड़ियों की प्रशंसा की और कहा कि यह खिलाड़ी सिर्फ खेल के मैदान में नहीं उतरे हैं यह उनके सपनों का आसमान है, जिसमें उन्हें ऊंची उड़ान भरकर अपने सपनों को पूरा करना है।
उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और कहा कि वो निरंतर अभ्यास करें तो बेहतरीन खिलाड़ी बन सकते हैं क्योंकि अभ्यास ही सफलता का मूल मंत्र है। मैच में रैफरी देहरादून फुटबाल एसोसिएशन रवि, सुमित,एस डी जोशी तथा धर्मेंद्र नेगी रहे।
इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन चौधरी अवधेश कुमार, निदेशक सिद्धार्थ चौधरी उमा चौधरी, चंद्रिका चौधरी, प्रधानाचार्या दीपाली सिंह, सुभि थापा, आयुष मित्तल सहित अन्य खेल प्रेमी उपस्थित रहे।




