श्यामेंदर कुमार साहू, उपनियंत्रक ने बताया कि जिला मजिस्ट्रेट /नियंत्रक, नागरिक सुरक्षा देहरादून के निर्देश पर भूकंप की मॉक ड्रिल को लेकर सिविल डिफेन्स के वॉलिंटर ने प्रतिभाग किया गया।
श्यामेंदर कुमार साहू, उपनियंत्रक ने बताया कि जिला मजिस्ट्रेट /नियंत्रक, नागरिक सुरक्षा देहरादून के निर्देश पर भूकंप की मॉक ड्रिल को लेकर सिविल डिफेन्स के वॉलिंटर ने प्रतिभाग किया गया।

श्यामेंदर कुमार साहू, उपनियंत्रक ने बताया कि जिला मजिस्ट्रेट /नियंत्रक, नागरिक सुरक्षा देहरादून के निर्देश पर भूकंप की मॉक ड्रिल को लेकर सिविल डिफेन्स के वॉलिंटर ने प्रतिभाग किया गया।
उत्तराखंड (देहरादून ) शनिवार , 15 नवंबर 2025 
आज शासन के निर्देशों पर जिला मजिस्ट्रेट /नियंत्रक नागरिक सुरक्षा के निर्देशों के क्रम में उपनियंत्रक श्यामेदर कुमार साहू के नेतृत्व में भूकंप मॉक ड्रिल को लेकर पैसाफिक मॉल, कोरनेसन हॉस्पिटल, महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, आई एस बी टी में नागरिक सुरक्षा सिविल डिफेन्स के वोलिंटयर ने सजगता के साथ sdrf, अग्नि सुरक्षा, चिकित्सा विभाग के डॉक्टर, नर्स, नर्सिंग स्टॉफ, व अन्य विभागों के साथ टालमेल कर राहत कार्यों में अपनी भूमिका का निर्वहन किया ये जानकारी सिविल डिफेन्स के उप नियंत्रक श्यामेदर कुमार साहू ने दी।

इस अवसर पर संजय मल्ल,विनोद कुमार, विपिन चाचरा, ममता नागर, सूर्य प्रकाश भट्ट, महेश चंद्र गुप्ता, मीना शर्मा, चंद्र मोहन अरोड़ा, अशरफ आजमीं, अजय गोयल, रविंद्र मोहन काला, आभा शर्मा, डॉ मुंशीर आज़म आदि मौजूद रहे।




