उत्तराखंड

के पीटर इंग्लैंड शोरूम की  रेओपिनिंग में ग्रहकों में खरीददारी का अतिउत्साह दिखा।

के पीटर इंग्लैंड शोरूम की  रेओपिनिंग में ग्रहकों में खरीददारी का अतिउत्साह दिखा।

के पीटर इंग्लैंड शोरूम की  रेओपिनिंग में ग्रहकों में खरीददारी का अतिउत्साह दिखा।

उत्तराखंड (देहरादून ) शुक्रवार, 14 नवंबर 2025

आज देहरादून के मुख्य बाजार व देहरादून की पहचान पल्टन बाजार में के संस द्वारा पीटर इंग्लैंड के शोरूम की हुई, धुआँधार रेओपिनिंग हुई, शोरूम के मालिक व ऑनर गुलशन कुमार ने बताया कि के संस द्वारा जाने माने रेडीमेड कपड़ो के ब्रांड पीटर इंग्लैंड के विस्तृत प्रोडक्ट अब एक ही छत के नीचे ग्रहकों को अब सहजता से मिल जायेगे।

वही आज हुई के संस द्वारा पीटर इंग्लैंड ब्रांड के शोरूम की रेओपनिंग में ग्रहकों में खरीददारी का अतिउत्साह दिखा ।

आज रेओपनिंग के अवसर पर ग्रहकों को विशेष छूट भी प्रदान की गई।

इस अवसर पर अनुज अरोरा, मैनेजर ख़जान सिंह, व कंपनी प्रतिनिधि व व्यापारी नेता व जनप्रतिनिधि भी नजर आये जिनमे सुरेंद्र अगरवाल, विकास वर्मा, अशोक वर्मा, हरप्रीत सिंह, सतीश आजाद आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button