ऋषिकेश से देवप्रयाग की ओर सब्जी ले जा रही पिकअप तोताघाटी के पास खाई में जा गिरी।
ऋषिकेश से देवप्रयाग की ओर सब्जी ले जा रही पिकअप तोताघाटी के पास खाई में जा गिरी।
ऋषिकेश से देवप्रयाग की ओर सब्जी ले जा रही पिकअप तोताघाटी के पास खाई में जा गिरी।
उत्तराखंड (टिहरी) रविवार, 28 अप्रैल 2024
थाना देवप्रयाग पुलिस चौकी बछेलीखाल ने एस डी आर एफ को सूचित किया गया कि तोताघाटी के पास एक वाहन खाई में गिर गया है।सूचना पर SI नीरज चौहान एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम व स्थानीय पुलिस व आवश्यक उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुए।
घटनास्थल पर एक पिकअप UK07CB-9762, जो सब्जी लेकर ऋषिकेश से देवप्रयाग के लिए चली थी, अनियंत्रित होकर लगभग 30 मीटर खाई में गिरकर एक पेड़ पर अटकी हुई थी।वाहन में सवार हेल्पर शादाब पुत्र मुस्तकीम (उम्र 28 वर्ष) निवासी ग्राम नारायणपुर, थाना मंडावली, जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश ने अपने आप पिकअप से बाहर निकलकर हाईवे पर आया।
उसने एस डी आर एफ टीम को बताया की पिकअप का चालक विरजन सिंह पुत्र सुक्के सिंह (उम्र लगभग 50 वर्ष) निवासी ग्राम करौली, थाना मंडावली, जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश वाहन में ही फंसा हुआ है।एस डी आर एफ व स्थानीय पुलिस ने संयुक्त रूप से रेस्क्यू अभियान चलाकर चालक विरजन सिंह उपरोक्त को खाई से निकालकर 108 सेवा के माध्यम से AIIMS ऋषिकेश उपचार को भिजवाया गया।