उत्तराखंड पेयजल निगम के महाप्रबंधक व ऐ ई, जै ई को चखुवाला की टूटी सड़क कों बनाने के लिए क्षेत्रवासीयो ने धन्यवाद दिया।
उत्तराखंड पेयजल निगम के महाप्रबंधक व ऐ ई, जै ई को चखुवाला की टूटी सड़क कों बनाने के लिए क्षेत्रवासीयो ने धन्यवाद दिया।

उत्तराखंड पेयजल निगम के महाप्रबंधक व ऐ ई, जै ई को चखुवाला की टूटी सड़क कों बनाने के लिए क्षेत्रवासीयो ने धन्यवाद दिया।
उत्तराखंड(देहरादून ) बुधवार, 11 जून 2025
वार्ड 17 चखुवाला में काफी वर्षों से टूटी सड़क जो जनता कों दर्द दें रही थी और लोंग लगतार जख़्मी हो रहें थे ना तों नगर निकाय चुनाव से पहले इसका किसी ने सज्ञान लिया न ही चुनाव बीत जाने के बाद इलाके के पार्षद ने ध्यान दिया परन्तु लगतार क्षेत्रीय व्यापारी व सामजिक कार्यकर्त्ता इसको लेकर मुखर थे, जिन्होंने पेयजल निगम के अधिकारीयों कों जनता कों हो रही दिक्कत परेशानी से अवगत कराया जिस पर तत्काल ऐई, जै ई व पेयजल निगम के माह प्रबंधक ने सज्ञान लें कर तत्काल जन हित में प्राथमिकता के साथ कार्य के साथ संपन्न कराया वहीँ उत्तराखंड जनपक्ष समाजिक संगठन द्वारा व चखुवाला के व्यापारी वर्ग ने पेयजल निगम का हार्दिक आभार जताया उन्होंने जन हित कों सर्वोच्च प्राथमिकता देने के लिए अधिकारीयों की भूरी भूरी प्रशांसा की।
इस अवसर पर मनोज सूरी, यशवीर सजवान, प्रवेश अरोड़ा, चंद्र मोहन अरोड़ा, कुलदीप सिंह ललकार, संजय सोनकर, श्रीकांत जोशी आदि मौजूद रहे।