उत्तराखंड

एसजेवीएन ने हिमाचल प्रदेश सरकार को वित्‍तीय वर्ष 2024-25 के लिए 121.33 करोड़ रुपए का अंतरिम लाभांश अदा किया

उत्तराखंड(देहरादून),बुधवार 16 बुधवार 2025

एसजेवीएन, अग्रणी नवरत्न सीपीएसई ने हिमाचल प्रदेश सरकार को वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 121.33 करोड़ रुपए का अंतरिम लाभांश अदा किया है। अंतरिम लाभांश का चेक आज शिमला में श्री अजय कुमार शर्मा,  निदेशक(कार्मिक), एसजेवीएन द्वारा हिमाचल प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुखू को सौंपा गया। इस मौके पर, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री श्री अनिरुद्ध सिंह भी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर,  श्री अजय कुमार शर्मा , निदेशक (कार्मिक) ने अवगत करवाया कि कंपनी द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 451.93 करोड़ रुपए का अंतरिम लाभांश घोषित किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि अंतरिम लाभांश के रूप में भारत सरकार को 248.55 करोड़ रुपए तथा सार्वजनिक शेयरधारकों को 82.05 करोड़ रुपए अदा किए गए है । हिमाचल प्रदेश सरकार के पास कंपनी के 26.85% शेयर  जबकि भारत सरकार के पास 55% शेयर तथा शेष 18.15% शेयर पब्लिक के पास हैं।

वर्तमान में, एसजेवीएन संपूर्ण भारत और पड़ोसी देश नेपाल में जलविद्युत, सौर, पवन, पंप स्टोरेज और ताप विद्युत उत्पादन के ऊर्जा क्षेत्रों में 95 विद्युत परियोजनाओं को कार्यान्वित कर रहा है। कंपनी की स्थापित क्षमता 2,708.27 मेगावाट है, और कुल परियोजना पोर्टफोलियो 66107.4 मेगावाट है। अपनी महत्वाकांक्षी विकास रणनीति के अनुरूप, एसजेवीएन ने वर्ष 2030 तक 25,000 मेगावाट और वर्ष 2040 तक 50,000 मेगावाट कंपनी बनने का लक्ष्य रखा है, जो राष्ट्रीय ऊर्जा सुरक्षा और सततशीलता की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

Team UK News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button