311 सड़कों पर 2429.61 किमी0 लम्बाई में सड़कों को गड्ढ़ा मुक्त किया जाना लक्षित था, अभी तक 95 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है।
311 सड़कों पर 2429.61 किमी0 लम्बाई में सड़कों को गड्ढ़ा मुक्त किया जाना लक्षित था, अभी तक 95 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है।
311 सड़कों पर 2429.61 किमी0 लम्बाई में सड़कों को गड्ढ़ा मुक्त किया जाना लक्षित था, अभी तक 95 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है।
उत्तराखंड (देहरादून) मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
प्रमुख अभियन्ता एवं विभागाध्यक्ष लोक निर्माण विभाग देहरादून ने अवगत कराया है कि उत्तराखण्ड में सड़कों का निर्माण एवं रखरखाव लोक निर्माण विभाग सहित नगर निगम, नगर पंचायत, जिला पंचायत, पी०एम०जी०एस०वाई०, गन्ना विकास विभाग, मण्डी परिषद आदि के द्वारा किया जाता है। लोक निर्माण विभाग के अधीन सड़कों को 15 अक्टूबर 2024 तक गड्ढा मुक्त किये जाने हेतु मा० मुख्यमंत्री उत्तरखण्ड सरकार द्वारा दिये गये निर्देशों के कम में लोक निर्माण विभाग द्वारा अपने स्वामित्व के सभी राष्ट्रीय राजमार्गों, राज्य मार्गों मुख्य जिला मागों एवं अन्य जिला मार्गों को गड्ढा मुक्त किये जाने जाने की कार्य योजना माह सितम्बर में बनायी गयी। उक्त कार्य योजना/संशोधित कार्य योजना के अनुसार कुल 311 सड़कों पर 2429.61 किमी0 लम्बाई में सड़कों को गड्ढ़ा मुक्त किया जाना लक्षित था।
इस वर्ष बरसात 30 सितम्बर तक होते रहने एवं ठेकेदारों की कुछ समस्यायें, जिन पर शासन स्तर से भी निर्णय लिया जाना था, के कारण सड़कों के गड्ढा मुक्त अभियान का कार्य, स्थल पर माह अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में प्रारम्भ हो पाया। लोक निर्माण विभाग द्वारा व इस कार्य को पूरी तत्परता से किया गया। दिनांक 15.10.2024 तक लक्षित लम्बाई 2426.41 किमी० के विरुद्ध 2293.03 किमी० में गड्ढा मुक्त का कार्य पूर्ण हो चुका है। जो लक्षित लम्बाई का लगभग 95 प्रतिशत है। अवशेष लम्बाई मे गड्ढा मुक्ति का कार्य भी शीघ्र पूर्ण किये जाने के निर्देश खण्डों को निर्गत किये गये है।