कुटुंब परिवार संगठन, राष्ट्रवादी आरटी.आई एक्टिविस्ट एंड ह्यूमन राइट्स फेडरेसन भारत, उत्तराखंड पंजाबी महासभा, राष्ट्रवादी स्वभिमानी पंजाबी मोर्चा व श्री राम मंदिर समिति चखुवाला ने सयुंक्त रूप से शहीद ऐ आजम भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु की 93वी पुण्यतिथि मनाई।
कुटुंब परिवार संगठन, राष्ट्रवादी आरटी.आई एक्टिविस्ट एंड ह्यूमन राइट्स फेडरेसन भारत, उत्तराखंड पंजाबी महासभा, राष्ट्रवादी स्वभिमानी पंजाबी मोर्चा व श्री राम मंदिर समिति चखुवाला ने सयुंक्त रूप से शहीद ऐ आजम भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु की 93वी पुण्यतिथि मनाई।
कुटुंब परिवार संगठन, राष्ट्रवादी आरटी.आई एक्टिविस्ट एंड ह्यूमन राइट्स फेडरेसन भारत, उत्तराखंड पंजाबी महासभा, राष्ट्रवादी स्वभिमानी पंजाबी मोर्चा व श्री राम मंदिर समिति चखुवाला ने सयुंक्त रूप से शहीद ऐ आजम भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु की 93वी पुण्यतिथि मनाई।
उत्तराखंड (देहरादून) शनिवार, 23 मार्च 2024
आज चखुवाला के श्री राम मंदिर में कुटुंब परिवार संगठन, राष्ट्रवादी आर.टी.आई एक्टिविस्ट एंड ह्यूमन राइट्स फेडरेसन भारत,उत्तराखंड पंजाबी महासभा, राष्ट्रवादी स्वभिमानी पंजाबी मोर्चा व श्री राम मंदिर समिति चखुवाला ने सयुंक्त रूप से शहीद ऐ आजम भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु की 93वी पुण्यतिथि मनाई।
उत्तराखंड पंजाबी महासभा के प्रदेश महामंत्री हरीश नारंग ने कहा की देश के लिये जिन्होंने सर्वस्व अर्पण किया ऐसे राष्ट्र भक्तों को समाज एवम राष्ट्र कभी भी उनके योगदान को नहीं भूल सकता है और जो राष्ट्र व समाज अपने नायकों व शहीदो को भूल जाता है व हमेशा गर्त में चला जाता है इन देश भक्तों ने राष्ट्र के लिये आपना बलिदान दिया उनको देश शत शत नमन करता है।
उत्तराखंड पंजाबी महासभा के उपाध्यक्ष प्रदेश गोपाल पुरी ने कहा की शहीद भगत सिंह के अंदर जन्म जात देश भक्ति समाहित थी और उनके परिवारजन भी आजादी के आंदोलन में सरगरम थे और भगत सिंह देश के वीरों के इतिहास से रु बरू होकर उनसे प्रेणा लेते थे और ये भारत की पृष्ठ भूमि में समाहित है की बच्चों को देश भक्ति की प्रेणादायक गाथाओ से जोड़ कर उनमें राष्ट्र भक्ति की भावना भरी जाती थी परन्तु आज मोबाइल संस्कृति ने बच्चों से यह सब छीन लिया है चाहे शिवाजी महाराज हो या भगत सिंह ये सब वीर गाथाओ से ही देश भक्ति की विरासत से जुड़े।
राष्ट्रवादी आर.टी.आई एक्टिविस्ट एंड ह्यूमन राइट्स फेडरेसन भारत के प्रदेश महासचिव श्री राकेश शर्मा ने कहा कि हमारे समाज में युवाओं को नशा मुक्त करना ही शहीद ऐ आजम भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु के शहीदी दिवस कि सच्ची श्रद्धांजलि होगी। हमारा समाज, हमारा प्रदेश, हमारा देश शशक्त होगा।
राष्ट्रवादी आर.टी.आई एक्टिविस्ट एंड ह्यूमन राइट्स फेडरेसन भारत के प्रदेश अध्यक्ष श्री राकेश कुमार भट्ट ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमें अपने बच्चों को शहीद ऐ आजम भगत सिंह, सुख देव और राजगुरु जैसे सभी वीरों कि गाथाय सुनानी चाहिए।
राष्ट्रवादी आर.टी.आई एक्टिविस्ट एंड ह्यूमन राइट्स फेडरेसन भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप सिंह ललकार ने सभा में उपस्थित सभी को युवा वर्ग नशा मुक्त हो, कन्या भूर्ण हत्या न हो, बाल विवाह, दहेज़ प्रथा जैसी कुरीतियों को रोकने वा मतदान करने कि शपथ दिलाई।
इस कार्यक्रम में सभी ने केंद्र सरकार से आग्रह किया की शहीद ऐ आजम भगत सिंह, सुख देव और राजगुरु को शहीद ऐ आजम से सम्मानित करना ही सच्ची श्रद्धांजलि होंगी।
इस अवसर पर कृष्ण गोपाल रुहेला अध्यक्ष कुटुंब परिवार संगठन,राष्ट्रवादी आर.टी.आई एक्टिविस्ट एंड ह्यूमन राइट्स फेडरेसन भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप सिंह ललकार, उत्तराखंड पंजाबी महासभा से सतीश कपूर, सचिन सोंधी, मोंटी कोहली,दीपक गुसाईं, राकेश शर्मा,राकेश भट्ट, अमित वर्मा,सतेंद्र भंडारी,सौरव डोभाल, चन्दर मोहन अरोड़ा,सोनू चौहान, रवि शर्मा, मीना शर्मा, जगदीश पोखरियाल, लक्ष्मी पाल, अरुण शाह, सुरेश शाह, दीपा शाह,शिवम भट्ट, कुलदीप काला आदि अनेक सदस्य उपस्थित रहे।