उत्तराखंड

राहुल गांधी ने अमेरिका में सिखों के लिए आपत्तिजनक बयान पर सिख समाज ने राहुल गांधी का पुतला फूका और इस्तीफे की मांग की।

राहुल गांधी ने अमेरिका में सिखों के लिए आपत्तिजनक बयान पर सिख समाज ने राहुल गांधी का पुतला फूका और इस्तीफे की मांग की।

राहुल गांधी ने अमेरिका में सिखों के लिए आपत्तिजनक बयान पर सिख समाज ने राहुल गांधी का पुतला फूका और इस्तीफे की मांग की।

उत्तराखंड (देहरादून) सोमवार, 16 सितम्बर 2024

सिख समाज के द्वारा रेस कोर्स के सूरी चौक में पिछले दिनों अमरीका में राहुल गाँधी के सिखों की असुरक्षा को दिये ब्यान का विरोध करते हुऐ राहुल गाँधी के पुतले को जला कर रोष जताया।  राहुल गाँधी को आज सिख असुरक्षित लग रहें है जबकि 1984 के सिख क़त्ले आम को करने वाले आज सिखों के हित चिंतक बनने का दिखवा कर रहें ये कहना भाजपा के वरिष्ठ सिख नेता बलजीत सिंह सोनी ने कहा।

वहीँ बीजेपी के निर्वार्तमान पार्षद व वरिष्ठ नेता देवेंद्र पाल मोंटी ने कहा  राहुल गाँधी ने ये ब्यान दिया है की सिख भारत में असुरक्षित है जब की इनके पिता राजीव गाँधी ने कहा था कि जब बड़ा पैड़ गिरता है धरती हिलती है और 1984 के सिख कत्लेआम को आपना सरक्षण दिया तब भी सिख असुरक्षित नहीं लगे परन्तु आज सिख असुरक्षित लग रहें है आज तक ना 1984 के लिये सिखों से माफ़ी माँगी ना सिखों के हत्यारों को आपना सरक्षण देने के लिये सिखों को ज़ख्म देने वाले आज हित चिंतक बन रहें है।

राहुल गांधी ने अमेरिका के शिकागो शहर में सिखों के बारे में आपत्तिजनक बयान देने पर सिख समाज ने आज रेस कोर्स गुरु गोविंद सिंह चौक पर राहुल गांधी का पुतला फूका और राहुल गांधी के इस्तीफा की मांग की। जिसमें निर्वितमान् पार्षद देवेंद्र पाल सिंह मोंटी ने कहा की राहुल गांधी अपने बयान पर अमृतसर दरबार शहर में जाकर माफी मांगे नहीं तो सिखों का ही आंदोलन और नाराजगी बड़ा रूप लेगी।

प्रदर्शन करने वालों में बलजीत सोनी, संतोख सिंह नागपाल, हरविंदर सिंह, बंटी हरजीत सिंह, कुलदीप सिंह, अशोक गुलानि, रणजीत सिंह, विजय कथूरिया, हरदेव सिंह, हरबंस सिंह,इंद्रजीत सिंह, अमनदीप सिंह, अवतार सिंह, जिंदर पाल सिंह,गुरचरण सिंह भसीन, हरप्रीत सिंह, काका रविंद्र सिंह, आनंद आदि बड़ी संख्या में सिख समाज के लोग उपस्थित रहे।

Team UK News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button