ऑटो चालक अब अपने बगल में सवारी नहीं बैठा सकेंगे।
ऑटो चालक अब अपने बगल में सवारी नहीं बैठा सकेंगे।
ऑटो चालक अब अपने बगल में सवारी नहीं बैठा सकेंगे।
उत्तराखंड (हल्द्वानी) बुधवार, 11 सितम्बर 2024
शहर में सवारियां ढो रहे ऑटो चालक अब अपने बगल में सवारी नहीं बैठा सकेंगे। परिवह विभाग ने चार दिन के भीतर सभी ऑटो चालकों को अपनी सीट के बगल की सीटों को हटाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सीट लगी मिलने पर वाहन की फिटनेस निरस्त करने के साथ ही परमिट भी निरस्त करने की चेतावनी दी है।
शहर में ऑटो रिक्शा में आए दिन सामने आ रहीं छेड़छाड़ की घटनाओं और चालक के साथ अवांछित लोगों के भी बैठे रहने की शिकायतें मिल रही हैं। दरअसल, शहर में चल रहे ऑटो रिक्शाओं में चालकों ने अधिक सवारियां बैठाने के फेर में चालक सीट के दोनों ओर टूल बॉक्स पर गद्दी लगाकर अतिरिक्त सीट लगा ली हैं। साथ ही कई रूटों पर चालक सीट के पीछे भी सीट लगाकर सवारियां बैठाई जा रही हैं। कई बार ऑटो चालक अपने साथी को साथ बैठाकर भी सवारियां ढोते हैं। ऐसी स्थिति में महिलाएं और छात्राएं असुरक्षित महसूस करती हैं। इसलिए ऑटो चालकों और मालिकों को इन सीटों को चार दिन के भीतर हटा लेने के निर्देश दिए हैं।