किन्नर समाज द्वारा जबरन राशि मांगने पर हो सम्बंधित के विरुद्ध एफआईआर दाखिल।
किन्नर समाज द्वारा जबरन राशि मांगने पर हो सम्बंधित के विरुद्ध एफआईआर दाखिल।
किन्नर समाज द्वारा जबरन राशि मांगने पर हो सम्बंधित के विरुद्ध एफआईआर दाखिल।
उत्तराखंड (देहरादून) वीरवार, 29 अगस्त 2024
किन्नर समाज द्वारा,पारिवारिक मांगलिक कार्यो,त्योहारो,आवास के निर्माण आदि पर,अनाधिकृत रूप से नागरिको को बददुआओं का डर दिखाकर बधाई के रूप में जबरन वसूली जाने वाली अधिकतम राशि को, निर्धारित करने हेतु एसओपी जारी किए जाने की मांग।
संयुक्त नागरिक संगठन द्वारा मुख्यमंत्री, मुख्यसचिव, पुलिस महानिदेशक को भेजे गये ज्ञापन मे कहा गया है यह विषय नागरिकों में आमचर्चा का केंद्र बिंदु है तथा इस सम्बन्ध मे प्रकाशित खबरें, सरकार/शासन द्वारा अब जनहित मे एसओपी जारी किये जाने को रेखांकित करती है।
1. किन्नर समाज विवाहोत्सव,पुत्र जन्म,आवास निर्माण,तीजत्यौहार आदि पर संबंधित आवास स्वामी/किराएदार के यहा इनकी अनुमति के बिना इनके आवास में प्रवेश नहीं करेंगे।ये लोग पहले अपना आधार कार्ड,मोबाइल फोन नम्बर दिखाएंगे।बिना अनुमति के जबरन गृह प्रवेश को अनाधिकृत मानते हुए इनके विरुद्ध एफआईआर दाखिल की जा सकेगी।
2. आवास स्वामी/किराएदार शासन द्वारा जारी एसओपी की गाइडलाइन में दी गई बधाई की राशि बिना अपशब्दो बददुआ को अभिव्यक्त किये शांती पूर्वक इसे स्वीकार करेग।ये अभद्र भाषा का प्रयोग नहीं करेंगे।
3. दानदाता आवास स्वामी/ किराएदार से जोर से बोलकर,तालियां,ढोलक आदि बजाकर ध्वनी प्रदूषण उत्पन्न कर शोर शराबा करके आसपास के निवासियो को एकत्रित कर इनको मानसिक रूप से भयभीत/प्रताड़ित करने का प्रयास नही करेंगे।
4. किन्नरो द्वारा निजी निवास के बाहर/अन्दर आवास स्वामी/किराएदार महिला-पुरुष की शांती भंग करने पर पुलिस सहायता 105 तथा सीएम हेल्पलाइन 1905 आदि पर इनके अभद्र व्यवहार की वीडियो रिकॉर्डिंग सहित शिकायत तत्काल दर्ज की जाएगी।पुलिस विभाग तुरंत शिकायतकर्ता तक पहुंच कर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करेगा।
5. शासन द्वारा किन्नरो के लिए दान स्वरूप दी जाने वाली राशी की अधिकतम सीमाऐ:-एसओपी मे निर्धारित राशि के अतिरिक्त किन्नरो द्वारा कोई अन्य मांग,जैसे महिला-पुरुष कपडे,राशन,गोल्ड या चांदी आदि नही की जायेगी,न ही दानदाता को इस सम्बन्ध मे बाध्य किया जायेगा।यह राशी निम्नलिखित रूप से प्रस्तावित है:-दानदाता द्वारा विवाह संस्कार उपरांत दी जाने वाली प्रस्तावित दान की राशी:-1001/-रुपया।दानदाता द्वारा आवास निर्माण उपरांत दी जाने वाली प्रस्तावित राशि:-1501/- रुपया। दानदाता द्वारा पुत्र जन्म पर दी जाने वाली प्रस्तावित राशी:-2100/- रुपया।तयौहारो/पर्व आदि पर दानदाता द्वारा दी जाने वाली प्रस्तावित राशी 101/- रूपया।
विशेष:- किन्नर,दानदाता द्वारा दान मे दी गयी राशी की रसीद, जिसपर जीएसटीएन अंकित होगा,जारी करेगा।ज्ञापन की प्रतिलिपि जिलाधिकारी तथा वरिष्ठ पुलिसअधीक्षक को भी भेजी गयी है।