उत्तराखंड

राष्ट्रिय स्वयंसेवक संघ केशव नगर ने शिव बारात में फल एवं ठन्डे के वितरण कर किया स्वागत।

राष्ट्रिय स्वयंसेवक संघ केशव नगर ने शिव बारात में फल एवं ठन्डे के वितरण कर किया स्वागत।

राष्ट्रिय स्वयंसेवक संघ केशव नगर ने शिव बारात में फल एवं ठन्डे के वितरण कर किया स्वागत।

उत्तराखंड (देहरादून) शनिवार, 17 अगस्त 2024

श्रावण मास में देहरादून के प्राचीन टपॅकेश्वर् महादेव मंदिर समिति द्वारा हर वर्ष शिव बारात के रूप में मनाई जाने वाली शोभा यात्रा का इस बार भी भव्य आयोजन किया गया।

शहर में पलटन बाज़ार घंटाघर होकर निकली यात्रा में लाखों श्रद्धालु सम्मिलित हुए, कई विशाल झाँकियों के काफ़िले के साथ स्थान -स्थान पर भंडारों और प्रसाद वितरण के स्टॉल श्रधालुओं भक्तों ने लगाए।

हर वर्ष की तरह इस बार भी राष्ट्रिय स्वयंसेवक संघ केशव नगर ने चकराता रोड पर फल एवं ठन्डे के वितरण से शिव बारात का स्वागत किया तथा हज़ारों श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया।

इस अवसर पर RSS के महानगर संघचालक चंद्रगुप्त विक्रम जी, नगर संघचलक् दलबीर रावत जी, नगर कार्यवाह मयँक खण्डूड़ी, संजय थापा जी, प्रदीप गुप्ता जी, विजय धूसिया जी, पार्षद अजय सोनकर, तिलक, विनोद, किशनलाल जी, सोनू, गोविंद, तथा सेकडों कार्यकर्ता, महिलाएं एवं बच्चे उपस्थित रहे, स्टाल पर आकर स्वयं टपॅकेश्वर् महादेव मंदिर के श्री प. पू. श्री कृष्णागिरी जी महाराज ने स्वायमसेवकों को उनके प्रयास के लिए पटके पहनकार सम्मानित किया और आशीर्वाद दिया।

Team UK News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button