प्रान्तीय रक्षक दल हित संगठन के प्रदेश संयोजक श्री प्रमोद मंन्द्रवाल कहा कि पीआरडी नियमावली 1948 में संशोधन विभाग ने अपने निजी हितों के लिए बनाई गई।
प्रान्तीय रक्षक दल हित संगठन के प्रदेश संयोजक श्री प्रमोद मंन्द्रवाल कहा कि पीआरडी नियमावली 1948 में संशोधन विभाग ने अपने निजी हितों के लिए बनाई गई।
प्रान्तीय रक्षक दल हित संगठन के प्रदेश संयोजक श्री प्रमोद मंन्द्रवाल कहा कि पीआरडी नियमावली 1948 में संशोधन विभाग ने अपने निजी हितों के लिए बनाई गई।
उत्तराखंड (देहरादून) वीरवार, 11 जुलाई 2024
प्रान्तीय रक्षक दल हित संगठन के प्रदेश संयोजक श्री प्रमोद मंन्द्रवाल कहा किउत्तराखंड के समस्त ब्लॉक कमांडर हल्का सरदार एवं समस्त प्रान्तीय रक्षक दल के महिला पुरूष जवानो से मेरा विनम्र अनुरोध के साथ सूचित करना है की जैसे पूर्व में भी आप लोगों को संगठन के माध्यम से अवगत कराया गया और आप भली भांति जानते भी है कि पिछ्ले 15 16 वर्षो से समय-समय पर संगठन पी आर डी1948 नियमावली में शसोधन की मांग करता रहा है । उसी मांग के अनुसार शासन प्रशासन और विभाग द्वारा पीआरडी नियमावली 1948 में संशोधन कर दिनांक 20 मई 2024 को जो मंजूरी दी गई वह सिर्फ विभाग अपने निजी हितों के लिए बनाई गई नियमावली प्रतीक होती है जिससे कि पीआरडी जवानों का पूर्ण रूप से हक और अधिकार हमसे छीना गया है जो की एक तरह से ठेकेदारी या आउटसोर्स का जरिया साबित होता है जबकि संगठन कई वर्षों से अपने हक और अधिकार के लिए बार-बार पीआरडी जवनो के लिए नियमितीकरण और सरकारी कर्मचारी की भाँति मूल भूत सुविधाओं की मांग करता आया है ,जो की इस नियमावली मे दूर दूर तक कही भी नही है,जबकि विभाग द्वारा संगठन और पीआरडी जवानों से नियमावली मे संशोधन के लिए कुछ आपत्तियां और सुझाव भी मांगे गए थे लेकिन उन पर भी विभाग द्वारा किसी तरह की कार्यवाही इस नियमावली में प्रस्तुत नहीं की गई जो कि बडा खेद का विषय है लेकिन आज जिस नियमावली 2024 को मंजूरी दी गई है वह पीआरडी जवानों के हित में न्यायोचित नहीं है इसलिए मेरा समस्त साथियों से विनम्र अनुरोध है की हमारे साथी पीआरडी जवान भाई रिंकू करनवाल जनपद हरिद्वार ने माननीय उच्च न्यायालय में जो पहल की है वह सराहनीय पहल है हम उसका समर्थन करते है, और हमें इस वक्त तन मन धन से भाई रिंकू करनावल का और माननीय उच्च न्यायालय का सहयोग करना चाहिए जिससे कि हमारा भविष्य अंधकार में जाने से बच सके साथियों में आपको विश्वास दिलाता हूं कि यह नियमावली 2024 हमारे भविष्य के लिए केवल शून्य मात्र है संगठन ने जब इस नियमावली को 20 मई 2024को मंजूरी दी गई थी संगठन ने उसी समय इसका पत्राचार के माध्यम से विरोध प्रकट कर दिया गया था जिसका की प्रमाण आज भी हमारे पास मौजूद है। इस लिए साथियो अपने और अपने परिवार का भविष्य को देखते हुए कानूनी कार्रवाई में अपना सहयोग करने का कष्ट करें।
प्रदेश सलाहकार एवं जिला अध्यक्ष चमोली श्री रामानंद भट्ट, प्रदेश संयोजक सचिव श्री संजय सिंह पंवार, जिला अध्यक्ष देहरादून गम्भीर सिंह रावत, जिला सचिव देहरादून दीपा रावत, प्रदेश संयोजक प्रभारी मदनपाल जी, संयोजक सलाहकार विनोद कुमार, जिला अध्यक्ष टिहरी पदम सिंह भण्डारी, जिला अध्यक्ष पौड़ी पुरुषोत्तम भारती, जिला कार्यकारी अध्यक्ष उत्तरकाशी सुबोध रतूडी जी, संयोजक कोषाध्यक्ष यशपाल वर्मा,जिला अध्यक्ष रूद्रप्रयाग भरत बैरवाण , श्रीमती रीना पारल,देहरादून पुर्व प्रदेश उपाध्यक्ष टिहरी श्रीमती गीता रावत, पुर्व प्रदेश सचिव अशोक शाह, सक्रिय सदस्य रमेश पंवार, सक्रिय सदस्य अजय कुमार (पप्पू), जिला कोषाध्यक्ष देहरादून नीरज कुमार, जिलाउपाध्यक्ष पौड़ी पंकज कुमार, संयोजक सह सचिव गोविंद आर्य, सक्रिय सदस्य प्रीति लोधी, पुर्व प्रदेश महासचिव विजेन्द्र लोधी, ब्लाक अध्यक्ष डोईवाला सोहन सिंह लोधी, जिला अध्यक्ष अल्मोड़ा सागर जी, ब्लाक अध्यक्ष नैनी डांडा पौड़ी लक्ष्मण सिंह भण्डारी, सक्रिय सदस्य देहरादून संजय धीमान, जिला अध्यक्ष हरिद्वार सत्यराज सिंह,जिलाध्यक्ष बागेश्वर राजेंद्र भोटिया, संगठन मंत्री देहरादून गौतम कुमार, ब्लाक अध्यक्ष जोशीमठ संगीता कपुरवान जी ,सक्रिय सदस्य चंपावत मनोज सिंह, कार्यकारी जिलाध्यक्ष ऊधम सिंह नगर सहेंद्र, प्रसाद, ब्लाक कमांडर कोटा बाग नैनीताल महेश जोशी,ब्लॉक कमान्डर नैनीताल भुवन चंद्र टम्टा, पुर्व प्रदेश सचिव बीरोंखाल पौड़ी मुकेश कुमार, पुर्व संगठन मंत्री पौड़ी राजपाल सिंह, जिला उपाध्यक्ष पौड़ी पंकज कुमार, जिला महासचिव पौड़ी संपूर्णानंद नौटियाल, पुर्व प्रदेश सचिव गुड्डी धामी, ब्लाक कमांडर विकास नगर देहरादून सत्यपाल सिंह, ब्लाक कमांडर सहसपुर देहरादून राकेश कुमार, सक्रिय सदस्य टिहरी जोनपुर विनोद सोनियाल, ब्लाक कमांडर चकराता देहरादून चमन सिंह चौहान, जिला महामंत्री रुद्रप्रयाग चन्द्र मोहन सिंह, ब्लाक कमांडर ऊखीमठ रुद्रप्रयाग प्रेम भैतवाण, सीमा रूद्रप्रयाग सक्रिय सदस्य देहरादून आनंद सिंह कालसी, ब्लाक कमांडर कर्ण प्रयाग चमोली दीपक कुमार, मुन्ना वर्मा देहरादून रमेश सिंह उत्तरकाशी, राकेश मिश्रा, उत्तरकाशी विमल सती रूद्रप्रयाग रमेश सिंह ऑचल डेरी देहरादून नरेंद्र सिंह चकराता देहरादून रामजी तिवारी हरिद्वार राम कुमार ब्लाक कमांडर बाहदराबाद, कृष्णपाल ब्लाक कमांडर नारसन मीडीया प्रभारी प्रदीप पाल एवं पीआरडी के समस्त सक्रिय सदस्यगण आदि।