दीपक बडोला की हत्या मामले में फरार चल रहे दोनों आरोपियों की बहादराबाद पुलिस से हुई मुठभेड़।
दीपक बडोला की हत्या मामले में फरार चल रहे दोनों आरोपियों की बहादराबाद पुलिस से हुई मुठभेड़।
दीपक बडोला की हत्या मामले में फरार चल रहे दोनों आरोपियों की बहादराबाद पुलिस से हुई मुठभेड़।
उत्तराखंड (देहरादून) बुधवार, 19 जून 2024
राजधानी देहरादून में प्रॉपर्टी डीलर दीपक बडोला की हत्या मामले में फरार चल रहे दोनों आरोपियों की बहादराबाद क्षेत्र में देर रात पुलिस से मुठभेड़ हो गई। दोनों आरोपियों के पैर में गोली लगी है।
देहरादून और हरिद्वार पुलिस ने घेराबंदी करते हुए दोनों आरोपियों को आत्मसमर्पण के लिए कहा। लेकिन उन्होंने पुलिस पर ही गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों के पैर में गोली लगी है। जिसके बाद पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है। सूचना पर हरिद्वार एसएसपी मौके पर पहुंचे।
इस प्रकरण को लेकर राजधानी देहरादून में मंगलवार को भी जमकर हंगामा हुआ था। आक्रोशितों ने डोभाल चौक में धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया था। जिसके बाद से ही पुलिस पर आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर दबाव बढ़ता जा रहा था। पुलिस ने सातों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
सोनू अपने भाई मोनू भारद्वाज के साथ मिलकर ब्याज का काम करते था। शनिवार को सागर नाम के युवक ने एक वाहन को सोनू के घर के पास सवा चार लाख रूपये में गिरवी रख कर गया था। वाहन का मालिक दीपक बडोला था, जिसकी बिना रजामंदी से सोनू ने वाहन को गिरवी रख दिया था।
दीपक बडोला को जानकारी होने पर उसने सागर यादव से अपना वाहन वापस मांगा तो शम्भू यादव ने दीपक बडोला को गाली गलौच व वाहन वापस न करने की धमकी दी। जिस पर दीपक ने सोनू भारद्वाज से अपना वाहन वापस मांगने के लिए संपर्क किया पर सोनू ने वाहन देने से मना कर दिया।
दीपक अपने दोस्त सुभाष और मनोज नेगी के साथ शनिवार रात को सोनू से अपना वाहन वापस मांगने के लिए सोनू के घर गया। इस दौरान सोनू के साथी रामवीर ने तीनों पर फायरिंग कर घायल कर दिया। जिसमें दीपक की मौत हो गई। जबकि दो युवकों का अस्पताल में इलाज चल रहा है