उत्तराखंड
ऋषिकेश के हनुमान घाट पर डूबा यूपी से आया युवक।
ऋषिकेश के हनुमान घाट पर डूबा यूपी से आया युवक।
ऋषिकेश के हनुमान घाट पर डूबा यूपी से आया युवक।
उत्तराखंड (ऋषिकेश) रविवार, 26 मई 2024
उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर से आये पर्यटक सुबह 6:30 बजे के करीब राम झूला से आगे हनुमान घाट पर गंगा में स्नान करते समय एक लड़का अर्जुन पुत्र जमन सिंह उम्र 25 वर्ष रघुपुरा गौतम बुद्ध नगर, उत्तर प्रदेश नहाते समय बह गया।
एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम अपने आवश्यक उपकरणों के साथ घटनास्थल को रवाना हुए, एस डी आर एफ टीम ने बोट की सहायता से घटनास्थल से पशुलोक बैराज व भीमगौड़ा बैराज तक सर्च अभियान चलाया जा रहा है।लेकिन एसडीआरएफ की सर्चिंग के दौरान अभी तक भी नदी में डूबे हुए युवक अर्जुन का कोई अता-पता नहीं लग पाया है।