राष्ट्रवादी आर.टी.आई एक्टिविस्ट एंड ह्यूमन राइट्स फेडरेसन भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप सिंह “ललकार” ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को भेजा पत्र।
राष्ट्रवादी आर.टी.आई एक्टिविस्ट एंड ह्यूमन राइट्स फेडरेसन भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप सिंह "ललकार" ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को भेजा पत्र।
राष्ट्रवादी आर.टी.आई एक्टिविस्ट एंड ह्यूमन राइट्स फेडरेसन भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप सिंह “ललकार” ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को भेजा पत्र।
उत्तराखंड (देहरादून) मंगलवार, 21 मई 2024
कुटुंब परिवार व आर.टी.आई एक्टिविस्ट एंड ह्यूमन राइट्स फेडरेसन ने अवैध रूप से पीने के पानी का अवैध इस्तेमाल करने वालो की शिकायत को जल सस्थान के A.E व J.E व अन्य को चुक्खुवाला में काम्प्लेक्स निर्माणकर्ता व उसके परिवार व अन्य व उसके राजनितिक सरक्षण दाता लगातार धमका जा रहा है।
आज कुटुंब परिवार व राष्ट्रवादी आर.टी.आई एक्टिविस्ट एंड ह्यूमन राइट्स फेडरेसन भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप सिंह ललकार को जनहित के मामले को उठाने पर आज सुबह घंटाघर में 5:00से 6:00am में कुलदीप काला व उनकी पत्नी व कुकरेती द्वारा देख लेने की धमकी दी गई। इलाके के छुटभईया नेताओं के द्वारा भी धमकाया जा रहा है। जिसको लेकर आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून, D. G. P देहरादून व माननीय मुख्य मंत्री को पत्र भेज कार्यवाही की माँग की कहा की अगर इस मामले में सही कार्यवाही नहीं हुई तोअधिकारीयों का घेराव करने को विवश होना पड़ेगा। ये घटना घंटाघर के कैमरों में रिकॉर्ड है इसके रिकॉर्ड को लेकर तत्काल कार्यवाही की जाये।