जानिए सहिबे ए कमाल to the eternal leadership of guru gobind singh कार्यक्रम का आयोजन कल आयोजित किया जायेगा।
प्रसिद्ध विचारक अपने विचारों का प्रस्तुतिकरण करेंगे

जानिए सहिबे ए कमाल to the eternal leadership of guru gobind singh कार्यक्रम का आयोजन कल आयोजित किया जायेगा।
उत्तराखंड (देहरादून) शनिवार, 24 जनवरी 2026
जानिए सहिबे ए कमाल to the eternal leadership of guru gobind singh कार्यक्रम का आयोजन श्री गुरु हरकिशन साहिब कीर्तन अकादमी, अकाल पुरख की फौज द्वारा संगतों के सहयोग के साथ व उत्तराखंड सिख कॉर्डिनेशन कमेटी, गुरुद्वारा रेस कोर्स कमेटी, धर्म प्रचार कमेटी, गुरु तेग बहादुर हॉस्पिटल, गुरमत प्रचार सभा व सिफत सलाह के द्वारा कल रविवार को सुबह 11.00 बजे रेस कोर्स गुरुद्वारे में आयोजित किया जा रहा है।
ये जानकारी उत्तराखंड सिख कॉर्डिनेशन कमेटी के गुरदीप सिंह सहोटा द्वारा देते हुए बताया कि इसमें पंथ प्रसिद्ध प्रचारक सरदार बिजेंद्रपाल सिंह अध्ययन सर्किल गुरु गोबिंद सिंह, सरदार जितेंद्र सिंह खंडूर साहिब द्वारा पने विचारों का प्रगट किए जायेंगे।
वही जज निर्णायक की भूमिका में भाई जसप्रीत सिंह प्रीत हेड ग्रंथि गुरुद्वारा गोबिंद नगर रेसकोर्स, सरदार बलविंदर सिंह पटियाला यूनिवर्सिटी, ज्ञानी शमशेर सिंह गुरुद्वारा श्री गुरु हरकिशन साहिब पटेल नगर देहरादून रहेंगे ।
इस कार्यक्रम में नौजवान युवा भागीदार की लाइव प्रस्तुतियों और विद्वान प्रचारक संगत में सवाल, विचार, एवं संवाद को उत्साहित किया जायेगा, सिखी नू आज के जीवन एवम् चुनौतियों के साथ जोड़ियां जाए व गुरु साहिबान दे जीवन नाल एवं एतिहासिक पक्ष नू स्पष्ट किया जाए व पुरस्कार वितरण भी किए जायेंगे।
विशेष दीवान उपरांत अरदास एवं गुरु का अटूट लंगर बरतेगा ।
इस अवसर पर सरदार डी पी सिंह ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से नया युवा नेतृत्व तैयार होता है जो सिखी दे हर पक्ष में निपुण हो और गुरु सिद्धांत के साथ चले ये उन युवाओं के लिए महत्वपूर्ण प्लेट फार्म है वही सरदार दलजीत सिंह व सरदार हरप्रीत सिंह ने आशा जताई कि इस कार्यक्रम में युवाओं व युवतियों के साथ साथ संगत की विशेष भागीदारी रहेगी।


