उत्तराखंड

उत्तराखण्ड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने जिला शिक्षा अधिकारी (बेसिक) प्रेमलाल भारती से वार्ता की। 

शिक्षकों को बी एल ओ नियुक्त किये जाने पर गहरा रोष प्रकट किया

उत्तराखण्ड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने जिला शिक्षा अधिकारी (बेसिक) प्रेमलाल भारती से वार्ता की। 

उत्तराखंड (देहरादून) शनिवार, 17 जनवरी 2026

शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के सम्बन्ध में उत्तराखण्ड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने जिला शिक्षा अधिकारी (बेसिक) प्रेमलाल भारती से वार्ता की।

जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह रावत ने अधिसंख्य शिक्षकों को बी एल ओ नियुक्त किये जाने पर गहरा रोष प्रकट करते हुये कहा कि अगले दो माह में शैक्षिक सत्र का समाप्त होने वाला है और वार्षिक परीक्षायें सर पर हैं, परन्तु जिले के अधिकांश शिक्षकों को बी एल ओ के रूप में नियुक्त कर विद्यालयों को शिक्षक विहीन कर दिया गया है जिससे कि पठन-पाठन पूरी तरह से चौपट हो गया है। उन्होंने यथाशीघ्र विद्यालय में शिक्षकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने का आह्वान किया। चयन-प्रोन्नत वेतनमान के प्रकरणों के अभी तक निस्तारित न होने पर उनके द्वारा कहा गया कि चयन-प्रोन्नत वेतनमान स्वीकृति हेतु शिक्षकों के आवेदन पत्र जिले में कई माह से लंबित पड़े हैं जिससे शिक्षकों को आर्थिक हानि हो रही है। इस पर जिला शिक्षा अधिकारी (बेसिक) ने कहा कि सभी प्रकरणों की भली भांति जांच कर ली गई है और वित्त अधिकारी के अवलोकन के पश्चात आदेश जारी कर दिये जायेंगे।

इसके साथ ही विभिन्न लंबित एरियर के यथाशीघ्र भुगतान, एकल शिक्षकों वाले विद्यालयों में शिक्षकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने इत्यादि बिंदुओं पर वार्ता की गई, जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी (बेसिक) द्वारा यथाशीघ्र कार्रवाही करने का आश्वासन दिया गया।

आज की वार्ता में उत्तराखण्ड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के संरक्षक शशि दिवाकर, जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह रावत, जिला मंत्री शैलेंद्र नेगी, विकासखंड रायपुर के ब्लॉक अध्यक्ष अरविन्द सिंह सोलंकी, डोईवाला ब्लॉक के मंत्री सिद्धार्थ शर्मा, संयुक्त मंत्री दिलीप सिंह, पुरानी पेंशन बहाली मोर्चा के ब्लॉक अध्यक्ष अनुराग चौहान, सचिन त्यागी, यासर आराफ़ात, गीता राणा, चकराता से भजन लाल शाह, शशि कपूर समेत अनेकों शिक्षक सम्मिलित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button