कांग्रेस के पूर्व पार्षद रहें हितेश गुप्ता के अवैध निर्माण को कैंट बोर्ड लगातार अनदेखा कर रहा है।
बोर्ड के ट्रेक्टर आज सुबह से इन अवैध निर्माण के मलवे को धोने में लगे है

कांग्रेस के पूर्व पार्षद रहें हितेश गुप्ता के अवैध निर्माण को कैंट बोर्ड लगातार अनदेखा कर रहा है।
उत्तराखंड (देहरादून ) शुक्रवार, 09 जनवरी 2026
समान नागरिक सहिता लाने वाली बीजेपी की उत्तराखंड की धामी सरकार के ऐतिहासिक पहल के बावजूद देहरादून के प्रेमनगर में बीजेपी की सरकार होने के बावजूद कांग्रेस के पूर्व पार्षद रहें हितेश गुप्ता के अवैध निर्माण को ना केवल कैंट बोर्ड लगातार अनदेखा करता आया है अब तो हद ही होंगी जब कैंट बोर्ड के ट्रेक्टर आज सुबह से इन अवैध निर्माण के मलवे को धोने में लगे है प्रेम नगर में चर्चा जोरों पर है प्रेमनगर निवासी राजकुमार ने कहा कि शिकायत के बावजूद न केवल अवैध निर्माण को मंजूरी आखिर किसकी शह पर दी जा रही है बिना सरकारी विभागों कि एनओसी के न केवल अवैध निर्माण को अनदेखा किया जा रहा है अपितु अब तो कैंट बोर्ड के ट्रेक्टर उक्त अवैध निर्माण के मलबे को ढोने में लगे हुए है।
प्रेम नगर के जागरूक नागरिकों ने कहाँ कि एक तरफ यूपी में कानून का उलघन करने पर इन अवैध निर्माण को बुलडोजर से नष्ट कर दिया जाता है आखिर नियम विरुद्ध तरीके से अवैध निर्माण करने वाले कांग्रेस के पूर्व पार्षद रहें हितेश गुप्ता के अवैध निर्माण पर धामी सरकार बुलडोजर चलाती है या यूँ ही कैंट बोर्ड न केवल अपनी छवि कि चिंता कर रहा है, ना सरकार कि, ऐसा लग रहा है।
ना कायदा, ना नियम आखिर ऐसा कब तक चलेगा क्या धामी सरकार का हंटर नियम विरुद्ध कार्य करने वाले वा सरकार कि छवि प्रभावित करने वाले कैंट बोर्ड पर आखिर कब करेंगी अपनी कार्यवाही चर्चा जोरों पर?


