कुटुंब परिवार समाजिक संगठन के कार्यकर्त्ताओं ने चुक्खुवाला में श्री राम मंदिर के बहार दो दिनों से लीक हो रही लाइन को सही करवाया।
कुटुंब परिवार समाजिक संगठन के कार्यकर्त्ताओं ने चुक्खुवाला में श्री राम मंदिर के बहार दो दिनों से लीक हो रही लाइन को सही करवाया।
कुटुंब परिवार समाजिक संगठन के कार्यकर्त्ताओं ने चुक्खुवाला में श्री राम मंदिर के बहार दो दिनों से लीक हो रही लाइन को सही करवाया।
उत्तराखंड (देहरादून) सोमवार, 15 अप्रैल 2024
आज चुक्खुवाला में पिछले दो दिनों से बह रहे लीकज लाइन पेयजल की को कुटुंब परिवार समाजिक संगठन के द्वारा सही कराया गया।
कुटुंब परिवार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्ण गोपाल रुहेला ने कहा पिछले दो दिनों में लाखों लीटर पानी अनावश्यक रूप से बर्बाद हो गया है जल संचय से जीवन संचय होता है जल ही जीवन का आधार है परन्तु दुःखद यह है की पानी की लीकेज से लाखों लीटर पानी बर्बाद हो गया जो की कही लोगों की प्यास बुझता।
उत्तराखंड प्रदेश महामंत्री कुलदीप सिंह ललकार ने कहा की जल सस्थान हो या स्मार्ट सिटी सभी विभागों में आपसी ताल मेल होना चाहिए और आपस में समन्वय बना कर एक दूसरे को सूचना देनी चाहिए वहीँ जहाँ जहाँ पुरानी पाइपलाइन है जो लीक हो रही है वहाँ नई लाइन डाल कर पानी की बर्बादी को रोका जाये।
इस अवसर पर अमित वर्मा, राकेश शर्मा, राकेश भट्ट, चन्दर मोहन अरोड़ा, अरुण शाह, राहुल सोनकर, सतीश कपूर, शिवम भट्ट, सौरव डोभाल, रवि शर्मा, मीना शर्मा, लक्ष्मी पाल, बिजेंद्र सेमवाल आदि मौजूद रहे।